Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मनीमाजरा थाने की फाइल फोटो
चंडीगढ़ के मनीमाजरा के शिवाल्कि गार्डन के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को मनीमाजरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों की पहचान गुलमोहर ट्रैंड, ढकौली निवासी परमिन्द्र सिंह उर्फ पम्मा (26) व चूड़ियां वाला मोहल्ला मनीमाजरा निवासी कमल (26) के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में ओल्ड दर्शिनी बाग मनीमाजरा निवासी गगन ने बताया था कि 29 अगस्त को वह अपने दोस्त के साथ मनीमाजरा के शिवाल्कि गार्डन की रेलिंग पर बैठा हुआ था। इतने में बाइक पर सवार दो युवक आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इसके बाद उसने अपने दोस्त की मदद से पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद मनीमाजरा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379-ए,34 के तहत केस दर्ज किया। वहीं एसएचओ मनीमाजरा नीरज सरना ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई।
पुलिस ने दोनों से मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल भी बरामद कर ली है। आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही स्नैचिंग के अलावा चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वहीं पुलिस रिकॉर्ड में सामने आया है कि आरोपी परमिन्द्र पर बलदेव नगर अंबाला में भी चोरी का केस दर्ज है। इस समय आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp