Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Fly From Chandigarh To Jodhpur And Ranchi From October; Airport Will Resume Its Flights To Jammu And Patna As Well.
चंडीगढ़6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी ऑपरेशनल लिस्ट में रांची और जोधपुर को भी जोड़ देगा। मिली जानकारी के मुताबिक विंटर शेड्यूल में झारखंड के रांची को पटना और राजस्थान के जोधपुर से जोड़ने वाली नई फ्लाइट्स को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट जम्मू और पटना के लिए भी अपनी उड़ानें फिर से शुरू करेगा, जिसे आगे रांची तक बढ़ाया जाएगा।
CEO अजय भारद्वाज ने बताया कि वे जम्मू और पटना में फिर से अपने ऑपरेशन रेज्यूम करेंगे। पटना में रुकने के बाद फ्लाइट रांची के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि हम जोधपुर के लिए भी सीधी उड़ानें जोड़ेंगे। देश में कोविड की दूसरी लहर के बाद निलंबित की गईं शारजाह और दुबई के लिए ‘बबल फ्लाइट्स’ अक्टूबर के पहले हफ्ते से फिर से शुरू होंगी। जबकि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24×7 ऑपरेशंस अप्रैल 2019 में एक वास्तविकता बन गया था, तब से रोस्टर में कोई नई उड़ानें नहीं जोड़ी गईं।

चंडीगढ़ से शारजाह और दुबई के लिए ‘बबल फ्लाइट्स’ अक्टूबर में शुरू होंगी।
4 एयरलाइन्स द्वारा 32 उड़ानें संचालित की जा रही
भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 4 एयरलाइन्स- एयर इंडिया, इंडिगो, गोएयर और विस्तारा द्वारा अलग-अलग डेस्टिनेशंस के लिए 32 उड़ानें संचालित की जा रही हैं। चंडीगढ़ से श्री पटना साहिब के लिए उड़ान सप्ताह में छह दिन चलेगी।
कोविड प्रतिबंधों के कारण रोकी गई थी पटना साहिब के लिए सीधी फ्लाइट
बता दें कि पिछले साल मार्च में इंडिगो एयरलाइंस ने चंडीगढ़ से पटना साहिब के लिए सीधी उड़ानें शुरू की थीं, लेकिन कोविड प्रतिबंधों के कारण ऑपरेशंस रोक दिए गए थे। इस साल जनवरी में उड़ान फिर से शुरू हुई थी लेकिन मार्च में फिर से रोक दी गई थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp