Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- In Chandigarh, 5 Positive Patients Came Out In 2209 Tests Of Corona Infection In The Last 24 Hours, Now The Number Of Active Patients In The City Reached 30
चंडीगढ़12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना शहर में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2209 संदिग्ध मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई जिसमें से 5 मरीज पॉजिटिव निकले है।
शहर में इस समय कोरोना संक्रमण के 30 एक्टिव मरीज हैं। शहर में रोजाना हो रहे टेस्टों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीज अभी भी मिल रहे हैं। विभाग की ओर से लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन लोगों की भीड़ अभी भी कोविड नियमों का पालन पूरी तरह से नहीं कर रही है।
शहर की सुखना लेक पर रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोग बारिश खत्म होने के बाद पहुंच गए ,थे जिसमें से कई लोगों ने न मास्क लगाया और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। इसी तरह शहर की मार्केटस में भी वीकएंड पर लोगों की भीड़ दिख रही है। शहर में आज तक कोरोना संक्रमण के 65 हजार 154 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है, जिसमें से 64 हजार 307 मरीज ठीक हो गए है। कोरोना संक्रमित 817 मरीजों की मौत हो गई है।

शहर में लोग वैक्सीन लगवाने के बाद वॉल ऑफ फेम के सामने फोटो खिंचवाते हैं।
शहर में वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर
शहर में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम रोजाना विभिन्न कैंप और अस्पतालों में चल रहा है। आज तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 8 लाख 51 हजार 3 लोगों को लग चुकी है, जबकि 3 लाख 59 हजार 129 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। रविवार को पूरे शहर में 4 हजार 60 लोगों को डोज लगाई गई। शहर में पिछले 7 दिनों के दौरान रोजाना 7707 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp