Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Cumulative Positivity Rate For Covid 19 In Chandigarh Has Declined From 10.87% On June 30 To 9.50% On September 7.
चंडीगढ़9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में कोविड के नए मामलों की संख्या में गिरावट आई है।
सिटी ब्यूटीफुल में कोविड-19 के लिए संचयी पॉजिटिविटी रेट 30 जून को 10.87% थी जो घटकर 9.50% हो गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो पिछले 2 महीनों का ट्रेंड दर्शाता है कि मामले घट रहे थे और इसका श्रेय व्यापक टीकाकरण कवरेज को दिया जाता है। वहीं पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ट्राईसिटी में कोविड की तीसरी लहर तब तक भारी नहीं होगी जब तक कि देश में वायरस का एक नया वेरिएंट नहीं होगा।
DHS डॉ. अमनदीप कंग ने कहा कि कोविड के नए मामलों की संख्या में गिरावट आई है। यहां डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक मामला था, लेकिन हम उसके ट्रांसमिशन को रेगुलेट कर पाए। उन्होंने कहा- शहर में व्यापक टीकाकरण हो रहा है और यह ट्रांसमिशन को रोकने में मददगार रहा है। इसलिए, मुझे अब भारी उछाल का कोई कारण नहीं दिख रहा है।
अगस्त में 151 नए मामले सामने आए, जबकि जुलाई में 266 मामले सामने आए। एक दिन में औसत मामले जुलाई में 8 से घटकर अगस्त में 5 हो गए। वहीं अगस्त के आखिरी एक हफ्ते में 16 मामले सामने आए हैं। तेजी से यह गिरावट दिखाती है कि टीकाकरण और वायरस का पिछला एक्सपोजर ट्रांसमिशन रेट को कम करने में सक्षम रहे हैं। एक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ट्राईसिटी में तीसरी लहर कुछ ही पॉकेट्स में होगी और कुछ ही लोग अस्पताल में भर्ती होंगे।
कोलंबिया और UK में मिला ‘म्यू’ वेरिएंट
एक अन्य हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कोलंबिया और UK में ‘म्यू’ नाम से जाना जाने वाला एक नया वेरिएंट मिला है। हालांकि, इसके ट्रांसमिशन रेट और गंभीरता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। इस वेरिएंट पर एक लैब में एक रिसर्च की गई है, जिसमें पाया गया कि फाइजर/बायोटेक वैक्सीन अन्य वेरिएंट की तुलना में इस वेरिएंट के खिलाफ कम प्रभावी था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp