Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- While Tracing The Location Of The Accused’s Mobile Number, Chandigarh Police Reached Ropar Jail, Ropar Jail Showing The Location Of The Mobile Number Taken By The Accused
चंडीगढ़24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी
चंडीगढ़ के सेक्टर-27 में इंटीरियर डिजाइनर अलंकृता सहाय से चाकू की नोक पर हुई साढ़े 6 लाख लूट के मामले में एक आरोपी का जेल कनेक्शन भी सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो मामले की जांच में जुटी पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी के मोबाइल टावर लोकेशन की जांच करते हुए पंजाब के रोपड़ जेल तक पहुंच गई। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान शाही माजरा के रहने वाले अर्जुन के रूप में की है। पुलिस जिस मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए रोपड़ जेल तक पहुंची, वह मोबाइल नंबर फरार चल रहे मुख्य आरोपी अर्जुन का ही है। यह नंबर आरोपी अर्जुन ने करीब 5 माह पहले 10 मई 2021 को रोपड़ जेल से चोरी के मामले में सजा काटने के बाद बाहर आ कर लिया था। अब अर्जुन के नाम पर रजिस्टर और उसके द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल रोपड़ जेल तक कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है।
बता दें कि आरोपी अर्जुन की पहचान सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद खुद पीड़िता अलंकृता राय ने की है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वारदात को अंजाम देने आए तीनों आरोपियों में से एक आरोपी वही है, जो करीब 3 दिन पहले उसके घर पर फर्नीचर की डिलीवरी लेकर आया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो आरोपी की अपराधिक कुंडली खुलकर सामने आ गई। सूत्र बताते हैं कि मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी के साथ ही अन्य 2 आरोपियों की भी शिनाख्त करीब-करीब कर ली गई है, जोकि वारदात के बाद से घर से फरार चल रहे हैं। मामले में पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है।
मुख्य आरोपी के नंबर पर कॉल करने पर बजती रही घंटी
मामले की जांच में जुटे विश्वसनीय सूत्रों कि मानें तो पीड़िता द्वारा दिए गए बयान और फर्नीचर शॉप संचालक से पूछताछ के दौरान मिले आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि आरोपी के मोबाइल नंबर करीब 4 माह पहले ही अपने नाम पर लिया था। पुलिस ने जब आरोपी को दबोचने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो काफी देर रिंग जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया। इसके बाद आरोपी के नाम पर रजिस्टर मोबाइल नंबर के टावर लोकेशन निकालते हुए पुलिस जब आगे बढ़ी तो टीम रोपड़ जेल तक पहुंच गई। सूत्र बताते हैं कि जब पुलिस टीम ने जेल अधिकारियों से बात की तो वह उनके यहां किसी के पास भी मोबाइल होने के बात से इनकार करते रहे।

कोठी में घुसते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
चोरी के मामले में 2 साल की सजा काटने के बाद 5 माह पहले ही बाहर आया था मुख्य आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी अर्जुन मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, जो मोहाली के शाही माजरा में रह रहा था। अर्जुन पर मोहाली फेज 1 में आईपीसी की धारा- 380, 454 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज था। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे 2 साल की सजा सुनाई गई थी। आरोपी 25 मई 2019 को रोपड़ जेल में बंद हुआ था। जहां सजा पूरी करने के बाद आरोपी अर्जुन 10 मई 2021 को रोपड़ जेल से बाहर आया था। उसने नया मोबाइल नंबर लिया और बलौंगी स्थित किराए के मकान को छोड़कर करीब 1 माह पहले मोहाली के शाही माजरा के एक मकान में किराए पर अपने परिवार के साथ रहने के लिए आया था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने करीब 10 दिन पहले ही फर्नीचर शॉप पर काम शुरू किया था। इसी दौरान आरोपी पीड़िता के घर पर फर्नीचर की डिलीवरी देने के लिए पहुंचा था। फर्नीचर की डिलीवरी के दौरान आरोपी ने फर्नीचर शॉप संचालक और पीड़िता के बीच हुई बातचीत को सुनकर पैसे होने का अंदाजा लगा लिया। जिसके बाद आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-27 से पीड़िता के घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट की वारदात अंजाम दिया।
सेक्टर-30 के ATM से निकाले थे पैसे
पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपियों के हाथ लगे पीड़िता का एटीएम कार्ड का कोड पूछने के बाद एक आरोपी पैसे निकलवाने के लिए चला गया। सूत्र बताते हैं कि एटीएम लेकर गए आरोपी ने आसपास के एटीएम बूथ के बजाय सेक्टर-30 स्थित एक एटीएम बूथ से पीड़िता के खाते से 20 हजार निकाले। हालांकि पुलिस अभी यह नहीं पता कर सकी है कि वह एटीएम बूथ कौन सा था, जिससे पैसे निकाले गए। पुलिस इस बारे में पीड़िता के बैंक खाते के आधार पर संबंधित बैंक से उस एटीएम के बारे में पता लगाने में लगी है। जिसमें से पैसे निकाले गए हैं। एटीएम बूथ के बारे में पता चलते ही वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस मामले में पुख्ता तौर पर वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की भी पहचान कर लेगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp