Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Home Guards Including Junior Assistant Arrested In The Case, There Is A Case Of Fraud Of Crores By Making Fake Bills And Arrears Of Employees In The Salary Branch Of Chandigarh Police, Suspicion On Two More Employees
चंडीगढ़22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दोनों आरोपी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने चंडीगढ़ पुलिस के सैलरी ब्रांच में हुए एक करोड़ के घोटाले के मामले में जूनियर असिस्टेंट और एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों के नाम से फर्जी बिल, एरियर बनाकर सरकारी खजाने को 1 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कर्मचारियों की पहचान जूनियर असिस्टेंट बलबिंद्र सिह और होमगार्ड जवान सुरजीत सिंह के रूप में हुई। ब्रांच में हुई इस जालसाजी का खुलासा बीते वर्ष हुआ था। जिसके बाद अकाउंट ब्रांच में हुए घोटाले को लेकर स्पेशल ऑडिट कराया गया।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि मामले की जांच में पकड़े गए दोनों आरोपियों की भूमिका सामने आई है। जांच के दौरान सामने आया कि दोनों आरोपियों के द्वारा तैयार कराए गए फर्जी कागजात पर इन्हीं के हस्ताक्षर हो रखे हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सुरजीत को एक दिन और बलविंदर सिंह को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों के इस काम में 2 अन्य लोगों ने भी साथ दिया है। जिन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में परत दर परत खोलने के लिए स्पेशल ऑडिट कराया गया था। जिसकी करीब 10 दिन पहले ऑडिट खत्म होने के बाद रिपोर्ट सामने आई है। ऑडिट रिपोर्ट और सामने आए अन्य तत्वों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने जूनियर अस्सिस्टेंट बलबिंद्र सिह और होमगार्ड जवान सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया।
सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ हुई धोखाधड़ी
पुलिस के अकाउंट्स डिपार्टमेंट ने चुपचाप पुलिसकर्मियों की सर्विस बुक अपने पास मंगवानी शुरू कर दी। सर्विस बुक मंगवाने के बाद उसी में जाली बिल बनाकर, बिल पास करवाकर, पैसे निकलवाकर और रिकाॅर्ड सर्विस बुक में लगाकर सर्विस बुक वापस ब्रांच में भेज दी जाती थी। कायदे के मुताबिक गजटेड अफसर के नीचे सर्विस बुक मंगवाई ही नहीं जा सकती। साफ है कि पुलिस में कार्यरत सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ धोखाधड़ी हुई।
फाइनेंस सेक्रेटरी को भेजी गई थी शिकायत
फाइनेंस सेक्रेटरी और डीजीपी बेनीवाल को किसी ने शिकायत भेजी थी। पुलिस में गए अकाउंट्स के बड़े बाबू जिसमें एसओ अकाउंट्स का जिक्र किया गया। शिकायत में लिखा गया था कि पुलिस मुलाजिमों के जाली बिल एलटीए बनाकर लाखों का घोटाला किया गया। पुलिसकर्मियों के अकाउंट्स में ज्यादा सैलरी डाली गई। बाद में पैसा आपस में बांटा जाता रहा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp