Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Gorakhpur
- Model Auto Stand Will Be Equipped With All Facilities, Municipal Corporation Has Given Green Signal On The Initiative Of The Commissioner; Work Will Start In A Week
गोरखपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इसी सप्ताह इस पर कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी और तत्काल मॉडल स्टैंड बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अब सड़क पर खड़े होकर आटो का इंतजार करना मुश्किल नहीं लगेगा। क्योंकि यहां शहर में एक नहीं बल्कि 6 मॉडल आटो स्टैंड बनाए जाएंगे। यह सभी स्टैंड विभिन्न सुविधाओं से पूरी तरह से लैस होंगे। जहां शुद्ध पेयजल के साथ ही बैठने की व्यवस्था, पार्किंग आदि के साथ ही विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। कमिश्नर की पहल पर इसके लिए नगर निगम की ओर से इसी हफ्ते कार्ययोजना तैयार कर इसपर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
कमिश्नर की पहल पर हाईटेक होगा स्टैंड
दरअसल, गोरक्ष पूर्वांचल आटो आपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से लगातार यह मांग की जाती रही है कि शहर में आटो संचालन के लिए चिन्हित किए गए प्वाइंट्स का जीर्णाधार किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने इसके लिए नगर निगम को निर्दे्शित भी किया था। ऐसे में गुरुवार को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त अविनाश सिंह से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने भी उन्हें तत्काल आश्वासन दिया कि इसी सप्ताह इस पर कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी और तत्काल मॉडल स्टैंड बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
इन 6 जगहों पर बनेंगे स्टैंड
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि यह मॉडल आटो स्टैंड शहर के अंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौक, यूनिवर्सिटी चौराहा, पार्क रोड, धर्मशाला बाजार और धर्मशाला मछली मंडी से लेकर जीआरपी लाइन तक तैयार किया जाएगा। इन स्टैंडों पर सवारियों को चढ़ाने और उतारने के लिए बकायदा ट्रैक बनाए जाएंगे। साथ ही लाइसेंस प्रणाली व्यवस्था को पूरी तरह से यहां लागू किया जाएगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp