Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Gurgaon
- Negligence In The Construction Of Sohna Road Highway: Work Going On Without Barricading On Both Sides Of Badshahpur, Danger Of Accident
गुरुग्राम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोहना रोड पर चल रहा है निर्माण काम।
- 13 महीने पहले सुभाष चौक के नजदीक गिर चुका है स्पाइन
- 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने के बाद भी कंपनी बरत रही लापरवाही
सोहना रोड हाईवे पर हरियाणा का दूसरा सबसे लंबा एलिवेटिड फ्लाई ओवर के निर्माण में कंपनियां लापरवाही बरत रही हैं। पहली बार स्पाइन सेग्मेंट टैक्नोलॉजी पर बनाए जा रहे इस फ्लाई ओवर पर ऊपर काम चल रहा है और नीचे से ट्रैफिक गुजर रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके नीचे कई जगह बैरिकेडिंग नहीं है, जिससे गाड़ियों पर कभी भी कोई भारी भरकम लोहा या कांक्रीट गिरने का डर बना हुआ है। वहीं एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि बादशाहपुर बाजार में जगह कम होने के कारण कई जगह बैरिकेडिंग करना संभव नही है। ऐसे में ऐसे ही निर्माण कार्य करना पड़ रहा है।
बादशाहपुर के नजदीक एलिवेटिड फ्लाई ओवर पर स्पाइन डाला जा चुका है और अब विंग जोड़े जा रहे हैं। स्पाइन में अब दोनों तरफ 8.5-8.5 मीटर के विंग जोड़कर इसे चौड़ा किया जा रहा है। इसकी खासियत यह होगी कि इसके नीचे का रोड डिस्टर्ब नहीं होगा और इसके नीचे भी सिक्सलेन रोड पर ट्रैफिक निर्बाध फर्राटे भर सकेगा। लेकिन इसके नीचे बादशाहपुर में गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। जबकि करीब 13 महीने पहले 22 अगस्त 2020 को सुभाष चौक के नजदीक पिल्लर नंबर 10-11 के बीच का स्पाइन नीचे गिर चुका था। हालांकि इस हादसे में रात का समय होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन बादशाहपुर बाजार होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इससे पहले सुभाष चौक के पार स्पाइन गिरने के बाद एनएचएआई के अधिकरियों ने ओरिएंटल कंपनी पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था बिना बैरिकेडिंग काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा इसी तरह की लापरवाही बरती जा रही है।
दो कंपनियां कर रही हैं निर्माण
सोहना रोड पर 25 लंबे हाईवे को सिक्सलेन व एलिवेटिड फ्लाई ओवर बनाने के काम को दो कंपनियां एचजी इन्फा व ओरिएंटल कंपनी कर रही हैं। ओरिएंटल कंपनी राजीव चौक से बीएसएफ कैम्प तक रही है, जबकि एचजी इन्फ्रा कंपनी बीएसएफ कैम्प से सोहना तक निर्माण कार्य कर रही हैं।
एनएचएआई अधिकारी विकास मित्तल का कहना है कि बादशाहपुर बाजार में सड़क के दोनों ओवर जगह कम है, जिससे बैरिकेटिंग करना संभव नहीं है। ऐसे में कंपनी द्वारा जहां काम किया जा रहा है, वहीं पर बैरिकेडिंग की गई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp