Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Gurdas Maan Controversy Sikh Organizations Protest After Nakodar Dera Supporters; Sikh Organizations Will Burn Mann’s Effigy Today
जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जालंधर में मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान पर दर्ज हुए केस का विवाद गहराता जा रहा है। पहले सिख संगठनों ने प्रदर्शन कर केस दर्ज कराया। इसके बाद नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह समर्थक भी सड़क पर उतर आए। उन्होंने केस दर्ज कराने वाले सिख नेता पर भी केस दर्ज करने की मांग कर डाली। इसके बाद अब सिख संगठन फिर सड़क पर उतर रहे हैं। वे सोमवार को गायक गुरदास मान का पुतला फूंककर प्रदर्शन करेंगे। जिसमें पुलिस से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के केस में गुरदास मान की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
इसके अलावा जालंधर कोर्ट में मंगलवार को गुरदास मान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। इसे देखते हुए भी सिख संगठनों ने कहा कि गुरदास मान कोर्ट में आएंगे तो उनका विरोध किया जाएगा। सिख संगठनों ने कहा कि जिस तरह पूरे पंथ ने जोर लगाकर मान पर केस दर्ज कराया, अब वो मान की गिरफ्तारी के लिए उनका साथ दें।
गुरु अमरदास जी को कहे आपत्तिजनक शब्द, फिर मांगी माफी
गुरदास मान ने नकोदर डेरा बाबा मुराद शाह मेले में कहा था कि डेरे के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह तीसरी पातशाही गुरु अमरदास जी के वंश थे। इसकी वीडियो सामने आई तो सिख संगठन भड़क उठे। थाने व एसएसपी ऑफिस में विरोध के बाद उन्होंने नेशनल हाईवे घेर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कर दिया। इससे पहले ही विवाद होने पर गुरदास मान ने माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा था कि वह गुरु के अपमान के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते।
डेरा समर्थकों की मांग, परमजीत अकाली पर भी दर्ज हो केस
इसके बाद नकोदर डेरे के समर्थक भी रोहित साहनी की अगुवाई में सड़क पर आए और नकोदर रोड जाम कर दी। उन्होंने कहा कि परमजीत अकाली ने उनके साईं लाडी शाह जी के बारे में अपशब्द कहे हैं। जिस तरह गुरदास मान पर केस हुआ, उसी तरह उनके खिलाफ बयान देने वाले परमजीत अकाली पर भी केस दर्ज किया जाए। पुलिस ने जांच की बात कही लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp