Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- The CCTV Cameras Installed On The Route Of Six Kilometers Were Searched, Then The Robbers Were Caught
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गन प्वाइंट पर ताबड़तोड़ लूट की वारदात करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस सिलसिले में शाहदरा डिस्ट्रिक स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो बाइक, दस सोने की चेन, छह जोड़ी कान की बाली और अस्सी हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान बागपत यूपी निवासी राशिद उर्फ अन्नू, गाजियाबाद निवासी राशिद व नंद नगरी निवासी राजन सोनी के तौर पर हुई। इनमें राजन ज्वेलर है, जो चोरी का माल खरीदता था।
डीसीपी शाहदरा आर साथियासुंदरम ने बताया 24 अगस्त को फर्श बाजार इलाके में लूट की एक वारदात हुई थी। पीड़ित एनएसए कॉलोनी के रहने वाले हैं जो घटना के वक्त पत्नी के साथ मेट्रो मॉल से घर लौट रहे थे। जब वे काली माता मंदिर चौक पर पहुंचे तो बाइक पर आए दो युवकों ने उनका पीछा किया और पीड़ित को गन प्वाइंट पर लेकर उसकी सोने की चेन लूट ली। इस घटना की बाबत मिली शिकायत पर पुलिस ने फर्श बाजार थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया।
स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर हीरालाल की टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल से लेकर डीएलएफ भोपूरा तक छह किलोमीटर के रुट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। यहां से पुलिस को क्लू मिला। पता चला लुटेरे कोढी कॉलोनी सुंदर नगरी में किसी शख्स से मिले थे।
पुलिस ने उस शख्स की पहचान आस मोहम्मद के तौर पर की। मामले को लेकर उससे पूछताछ की गई जिसके बाद बाद इस वारदात में शामिल लुटेरे की पहचान की गई। आस मोहम्मद से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से दोनों लुटेरों को भोपुरा यूपी से दबोच लिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp