Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ghazipur
- Father son Absconding For One And A Half Year Arrested In Ghazipur: Court Had Given Orders For Attachment, Police Was Searching For Non payment Of Check Of 5 Lakhs
गाजीपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गाजीपुर खानपुर थानाक्षेत्र के अमेदा निवासी सर्वेश सिंह और उनके पिता सुभाष सिंह को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को पिछले डेढ़ साल से पुलिस तलाश कर रही थी। जिनके गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने कुर्की का आदेश भी पारित कर दिया था।
बताया जा रहा है कि अमेदा निवासी दोनों पिता पुत्र वाराणसी में किसी व्यक्ति को पांच लाख का चेक दिया था। जिसका भुगतान न करने के एवज में कोर्ट ने दोनों पिता पुत्र को नोटिस भेजा। जवाब न देने पर पर कोर्ट ने दोनों के संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
एसओ खानपुर जितेंद्र बहादुर ने बताया कि दिए गए चेक का भुगतान न करने पर आईपीसी की एनआई एक्ट में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp