Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Alwar
- The Person Who Came For Saving Called Himself A Police Station In Thanagaji, Recovered 14 Thousand 500 Rupees In The Name Of Getting A Job In The Army
अलवर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ठगी का शिकार सुनील कुमार।
खुद को थानेदार बता अलवर के थानागाजी के किशोरी में एक सैलून संचालक से 14 हजार 500 रुपए ठग लिए। सैलून पर सेविंग कराने आए विक्रम नाम के व्यक्ति ने कहा मैं थानागाजी थाने में थानेदार हूं। मेरो फूफा आर्मी में कर्नल है। तुझे आर्मी में नौकरी लगवा सकता हूं। आर्मी में कटिंग करने वालों की अलग से भर्ती होती है। सैलून संचालक सुनील कुमार उसके झांसे में आ गए। उसने उसके बताए बैंक खाते में 14 हजार 500 रुपए ट्रांजेक्शन कर दिए।
बार-बार पैसे मांगे तो शक हुआ
विक्रम नाम के व्यक्ति के खाते में एक-दो बार पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद भी बार-बार पैसे की मांग करने लगा। इसके बाद सैलून संचालन को शक हो गया। तब उसने थानागाजी के थानाधिकारी के बारे में पता किया। उसके बाद मालूम चला कि वह कोई थानाधिकारी नहीं है। किसी ठगी का शिकार हो गया है।
अब पुलिस को शिकायत
इस तरह ठगी होने के बाद पुलिस को शिकायत देने पहुंचा है। उधर, पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी। बैंक खाते के जरिए ठगी करने वाले तक पहुंचकर आवश्यक कार्रवई की जाएगी।
कंटेंट: राकेश शर्मा, किशोरी
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp