Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- One Foot Deep Potholes Lying On The National Highway, The Tourists Reaching Manali With Hesitation, Accidents On The Highway Happening Daily, The Four lane Manufacturing Company Is Not Improving, The Situation
शिमला/मंडीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी के पास खस्ताहाल।
चंडीगढ़ से मनाली जाने वाले नेशनल हाईवे की हालत खस्ता हो गई है। नेशनल हाईवे पर सफर करना अब खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि हाईवे के बीचों-बीच पड़े गहरे गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। रोजाना इस हाईवे पर हादसे हो रहे हैं। वाहनों को नुकसान पहुंच रहा। सेब से लदे ट्रक भी हाईवे पर पड़े गड्ढों की वजह से खराब हो रहे। इसी हाईवे से होकर रोजाना मनाली के लिए पर्यटक जाते हैं, लेकिन हाईवे को ठीक नहीं किया जा रहा।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गड्ढों के बीच से गुजरता टूरिस्ट वाहन
हिमाचल में आजकल वैसे ही सेब का सीजन चला हुआ है। ऐसे में बड़े-बड़े ट्रक हिमाचल का सेब लेकर राज्यों को जा रहे है, इससे जहां ट्रैफिक बढ़ा, वहीं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे की खस्ता हालत हो गई। यह हालत अब सभी को परेशान कर रही है। सेब से लदे ट्रकों का वजन ज्यादा होने के कारण अगर ट्रक चालक गलती से भी गहरे गड्ढे में चला जाए तो नुकसान होना लाजमी है। इतना ही नहीं बाहर से आने वाले टूरिस्ट भी मजबूरी में अपने वाहनों को गड्ढों के बीच से ले जाने पर विवश हैं।

सेब से लद्दा ट्रक गड्ढों के बीच से गुजरता हुआ।
लाहौल स्पीति, केलांग, बॉर्डर एरिया के लिए भी यही लाइफ लाइन
हाईवे से लाहौल स्पीति केलांग तक का सफर भी होता है। आर्मी के लिए अगर जरूरी सामान पहुंचाना हो तो इसी हाईवे से पहुंचाया जाता है। बर्फबारी के कारण जब श्रीनगर वाले रास्ते बंद हो जाते हैं, तब यहीं से आर्मी के लिए रसद और जरूरी सामान पहुंचता है। लेकिन हाईवे की खस्ता हालत इतनी हो चुकी है कि यहां पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं रह गया है। फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी भी हाईवे को दुरुस्त करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही, जिससे आए दिन हादसे हो रहे और लोगों को चोटें भी आ रहीं।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के बीचों-बीच पड़े गड्ढें। ।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp