Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Report Sent To The High Command On The Defeat Of Congress In The Jaipur District Chief Election, In charge Govind Meghwal Said We Lost Because Of Ved Solanki, These People Stabbed Us In The Back
जयपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोविंद मेघवाल और वेद प्रकाश सोलंकी (फाइल फोटो)
जयपुर जिला प्रमुख चुनावों में कांग्रेस की हार पर कलह लगातार बढ़ती जा रही है। जयुपर संभाग के प्रीाारी की रिपोर्ट में पायलट समर्थक चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को क्रॉस वोटिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। क्रॉस वोटिंग प्रदेश कांग्रेस ने एआईसीसी को रिपोर्ट भेज दी है। एआईसीसी ने रिपोर्ट तलब की थी। क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस के जयपुर संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल ने वेद प्रकाश सोलंकी पर निशाना साधा। बाद में वेद सोलंकी समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किया।
गोविंद मेघवाल ने कहा- जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में पार्टी से बगावत करने वाले वार्ड 17 और 18 के जिला परिषद सदस्यों को वेद प्रकाश सोलंकी ने सरिस्का के होटल में रखा हुआ था। बार बार कहने के बावजूद दोनों मेंबर को लेकर कैंप में नहीं लेकर आए, तभी संदेह हो गया था। मैंने सोलंकी को कहा कि आप वहां से विधायक हैं तीनों पंचायत समितियों में टिकट आप की सिफारिश से मिली है, ऐसे में ब्लॉक अध्यक्ष उम्मीदवारों को लेकर कैसे भाग सकता है। जिस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा पर मेंबर्स को भगाने का आरोप सोलंकी लगा रहे थे वचह तो दोनों मेंबर्स को जानता तक नहीं है।
इन लोगों ने सरकार गिराने की कोशिश की, सोलंकी बीजेपी के लोगगों के कंधे पर थे
मेघवाल ने कहा- राजनीति में आदमी का चरित्र होना चाहिए। आपकी सिफारिश पर टिकट दे रहे हैं, मेबर्स को जिता रहे हैं और जाकर बीजेपी को दे रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रची थी। ये आए दिन बयानबाजी करते हैं, हम लोग सोचते हैं कि हमारे लोग हैं इन लोगों को समझ में आ जाएगी। इन लोगों ने तो पूरा वातावरण दूषित कर रखा है। इन लोगों ने हमारी पीठ पर छुरा घोंपा है। इस तरह साजिशें रचकर राजनीति करने से बेहतर है कि आदमी अपने घर बैठ जाए । सोलंकी ने केवल दिखावे के लिए बीजेपी की बस रोकने का नाटक किया था, वोटिंग होने के बाद वहां पहुंचे थे। सोलंकी जयपुर जिला परिषद के बाहर बीजेपी के लोगों ने सोलंकी को कंधों पर बैठे थे और वहां भाजपा जिंदाबाद के नारे लग रहे थे।
गंगाराम मीणा ने कहा, मैं दोनों मेबर्स को नहीं जानता, टिकट के लिए पैसे मांगने के आरोप
कांग्रेस के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने कहा कि वेद सोलंकी जिन दो मेबर्स को भगाने का आरोप लगा रहे हैं उन्हें मैं जानता तक नहीं। उनसे कोई संपर्क ही नहीं हुआ। सोलंकी गलत बयानी कर रहे हैं। महिला कांग्रस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर ने वेद प्रकाश सोलंकी पर टिकट के लिए 5 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए।
सोलंकी समर्थकों का पलटवार, कहा- षडयंत्र के तहत सोलंकी पर आरोप लगाए

जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वेदप्रकाश सोलंकी समर्थकों ने को गलत बताया
चाकसू के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंद राम मेघवाल और ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा के आरोपों पर पलटवार किया। चाकसू के कार्यकर्ताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि सोलंकीने तो उलटे आगाह किया था कि समय पर बाड़ेबंदी की जाए। अब षडय़ंत्र के तहत सोलंकी को आरोपी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। गंगाराम मीणा और कविता गुर्जर के आरोप निराधार है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp