Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
मेरठ13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्यूआर कोड स्कैनिंग में जरूरी सावधानियों की जानकारी देते प्रो. विकास पारिक
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में छात्रों को साइबर सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई। जर्नलिज्म डिपार्टमेंट और विश्व संवाद केंद्र की ओर से साइबर सुरक्षा पर बेविनार हुआ। बेविनार में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के डीन प्रो. विकास पारिक ने छात्रों को संबोधित किया। प्रो. पारिक ने छात्रों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल का प्रोटोकॉल भी बताया।

प्रो. प्रशांत कुमार ने भी छात्रों को इंटरनेट के सही इस्तेमाल बताये
प्रो. पारिक ने कहा यदि हमारे साथ कोई साइबर अपराध हुआ है तो भारत सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। छात्रों को Security and privacy in Cyberspace की जानकारी दी।
भारत विश्व का दूसरा बड़ा इंटरनेट यूजर
इंटरनेट का प्रयोग करने वालो की संख्या प्रतिदिन बढती ही जा रहा है, इसके साथ ही साईबर क्राइम भी तेजी के साथ बढ रहा है। इंटरनेट यूज करने के मामले में चीन के बाद भारत का दूसरा नंबर आता है। इसीलिए सभी को आईटी एक्ट की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
क्यूआर स्कैनिंग से पहले चैक करें बेवसाइट
क्यूआर कोड को स्कैन करते समय भी पूरी सावधानी रखें। आजकल कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर आ चुके हैं जो क्यूआर स्कैनिंग के बहाने आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इससे आपका पूरा डेटा थर्ड पार्टी के पास होता है वो उस डेटा का गलत इस्तेमाल कर आपको फसा सकता है। साथ ही निजी जानकारियां चुराकर उनका दुरुपयोग कर सकता है। आजकल फोन के माध्यम से साइबर क्राइम ज्यादा हो रहा है। किसी को अपना ओटीपी नंबर शेयर न करें, किसी भी लिंक को बिना जाने समझे क्लिक न करे बल्कि सीधे उसकी वेबसाइट पर जाना चाहिए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कला संकायध्यक्ष प्रो नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि निजता की सुरक्षा बहुत बडा सवाल है, साइबर क्षेत्र में बहुत बडा परिवर्तन आया है। वर्तमान में इंटरनेट के बिना रहना नामुकिन हो गया है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो प्रशांत कुमार ने भी जानकारी दी। डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, आयशा, प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह, डॉ. साकेत रमण, बीनम यादव, मितेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश, उपेश, ज्योति मौजूद रहे।
-
T20 वर्ल्ड कप में UP के धुरंधर संभालेंगे कमान: टीम इंडिया में यूपी के 4 खिलाड़ियों को मिली जगह, मेरठ के भुवनेश्वर, अमरोहा के मो. शमी, आगरा के दीपक, राहुल चाहर का चयन
- कॉपी लिंक
शेयर
-
जलभराव को लेकर खर्राटे भरकर सोया नगर निगम: मेरठ में शहर से लेकर देहात तक जलभराव की समस्या, लगातार शिकायत के बाद भी नहीं जाग रहा नगर निगम, अफसरों के दावे भी हो रहे धड़ाम
- कॉपी लिंक
शेयर
-
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बाइक और ट्रैक्टर बैन: हादसों को रोकने के लिए NHAI ने उठाया कदम, एक्सप्रेस-वे की बजाय मेरठ-मोदीनगर हाईवे पर चलेंगे बाइक, ट्रैक्टर, बुग्गी और थ्री व्हीलर
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बेटा न होने पर ससुराल में कर रहे शोषण: मेरठ में विवाहिता बोली सिगरेट से दागता है पति, ससुरालियों ने घर से निकाला, महिला ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp