Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Experts Said Decision Will Be Taken On Applying Only After The Report Comes, We Should Insist On Applying Vaccination Now
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अभी टीका ही है कोरोना से बचाव, इसे जरूर लगवाएं।
कोविड की बूस्टर डोज पर रिसर्च की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि बूस्टर की डोज देनी है या नहीं। कोरोना वैक्सीनेशन के बीच बूस्टर डोज को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई देशाें में कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीनेशन के कुछ महीने बाद बूस्टर डाेज भी लगाना शुरु कर दिया है।
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना कि फिलहाल हम बूस्टर डोज पर फोकस ना करके जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीनेशन लगाने पर जोर देना चाहिए। अगर लोगों में वैक्सीन की दोनों डोज लग जाएगी तो उन्हें काफी सुरक्षा मिल सकेगी।
कई देशों में कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जा रही है
कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरमेन डॉ. एके अरोडा का कहना है कि सभी देश अपने यहां कोरोना की स्थिति, वैक्सीनेशन, कोरोना का वैरिएंट व अन्य सभी चीजों को देखते हुए बूस्टर डोज का फैसला ले रहे है। कई देशों में बूस्टर डोज लगाना शुरु भी हो गया है। लेकिन हमें अपने यहां बूस्टर डोज कब लगानी है, किसे लगानी है, कितने अंतराल पर लगानी है जैसी चीजों को लेकर साइंटिफिक रिसर्च चल रही है।
अगले कुछ ही दिनों में यह रिसर्च पूरी हो जाएगी और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बूस्टर डोज के बारे मे कहा जा सकता है। फिलहाल हमारा फोकस वैक्सीनेशन पर होना चाहिए। वहीं मैक्स अस्पताल के डॉ. विवेका कुमार का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद बाडी में दो तरह के इम्यूनिटी पैदा होती है।
एक एंटीबॉडी जो कि प्रत्यक्ष है और इन्हें हम नाप सकते है, कि इसकी मात्रा कितनी है। दूसरी अप्रत्यक्ष एम्यूनिटी है जो कि टी सेल में होती है। इसी में हमारी याददास्त भी बनी होती है और यहीं से हमें मुख्य सुरक्षा मिलती है। ऐसे मे अगर एंटीबॉडी खत्म हो जाए तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि टी सेल में बनी इम्यूनिटी हमें कोरोना के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है।
वैक्सीनेशन हमारी बॉडी में लंबे समय तक एंटीबॉडीज को बनाए रखता है
एम्स की रिहयूमेटोलॉजी विभाग की हेड डॉ. उमा कुमार का कहना है कि वैक्सीनेशन हमारी बॉडी में लंबे समय तक एंटीबॉडीज को बनाए रखता है और भविष्य में होने वाले संक्रमण से भी सुरक्षा देता है। कुछ लोग यह सोचते है कि अगर नेचुरल इंफेक्शन हो गया तो वैक्सीन लगवाने की जररुत नहीं है, जबकि यह गलत है। वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp