Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Gurgaon
- After 11 Days From Corona In Gurgaon, Another Patient Died, Three New Patients Were Found, The Townspeople Were Afraid Of The Third Wave
गुरुग्राम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सितंबर महीने के दिन में एक्टिव केस में आठ पेशेंट बढ़े, तेजी से किया जा रहा टेस्टिंग व वैक्सीनेशन का काम
- जिला में कोरोना पेशेंट की कुल संख्या बढ़कर 181078 हो गई
गुड़गांव में शुक्रवार को कोरोना से एक और पेशेंट ने दम तोड़ दिया। इससे पहले गत 24 अगस्त को कोरोना से एक पेशेंट की मौत हुई थी। वहीं शुक्रवार को तीन नए कोरोना पेशेंट की पहचान हुई, जिससे जिला में कोरोना पेशेंट की कुल संख्या बढ़कर 181078 हो गई है। हालांकि इनमें से 180083 पेशेंट रिकवर हो चुके हैं। लेकिन सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर एक्टिव केस में इजाफा हुआ है, जिससे शहरवासी एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंतित होने लगे हैं। वहीं कोरोना से एक और पेशेंट की मौत होने से भी लोगों में दहशत बढ़ गई है। अब तक गुड़गांव में 923 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी तक धीमी थी, लेकिन सितंबर महीने के पहले दिन 9, दूसरे दिन 8 व तीसरे दिन तीन नए पॉजिटिव केस मिलने से तीन दिन में ही 20 नए पेशेंट मिल गए हैं। जबकि 12 पेशेंट रिकवर हुए हैं। ऐसे में एक्टिस केस बढ़कर 72 हो गए हैं। जिला में तेजी से टेस्टिंग व वैक्सीनेशन किया जा रहा है, लेकिन लोगों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन भी करना होगा। सीएमओ डाॅ. विरेन्द्र यादव का कहना है कि अभी तक कोरोना की स्थिति काबू में है, लेकिन देशभर में बढ़ रहे केसों को देखते हुए लोगों को गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करना होगा।
गुड़गांव में अब तक लगाई जा चुकी हैं 24.58 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज
गुड़गांव में जहां प्रदेशभर में सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं वैक्सीनेशन में भी गुड़गांव अन्य जिलों से काफी आगे है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में अभी तक वैक्सीन की 24 लाख 58 हजार 679 डोज दी जा चुकी है। वहीं शुक्रवार को 22 हजार 911 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला के 89 वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 09 हजार 975 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई । जबकि 09 हजार 464 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। वहीं स्कूलों में टीचर्स को तेजी से वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। अब गुड़गांव में स्कूल में लगे टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ में से मात्र 287 टीचर्स को ही वैक्सीन नहीं लग पाई है बाकी सभी वैक्सीनेटिड हो चुकी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp