Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Only 28% In The State And 29% In Rohtak Got Both Doses Of Corona Vaccine, Now There Will Be Three Consecutive Days For Teachers In Rohtak
रोहतक13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश स्तर पर शिक्षक गंभीर नहीं है। प्रदेश में महज 28% शिक्षकों ने ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है। वहीं, अगर बात रोहतक की करें तो यहां भी आंकड़े निराशाजनक है। रोहतक में कुल 29% शिक्षकों ने ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है। मुख्यालय द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के बाद रोहतक में शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। ऐसे में स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब लगातार तीन दिन जिले में वैक्सीनेशन मुहिम चलाई जाएगी। 13 से 15 सितंबर तक तीन दिन विशेष रूप से वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे। जिससे स्कूलों में ही तमाम शिक्षकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी महीने के अंत तक सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य अधिकारियों ने तय किया है।

ब्लॉक अनुसार कब और कहां होगा वैक्सीनेशन
रोहतक ब्लॉक
रोहतक ब्लॉक में 13 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कन्हेली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मकडौली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलोई व न्यू हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्हेली रोड में वैक्सीनेशन होगा। जबकि 14 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भालौट, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंसाला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय घुसकानी, स्कालर्स रोजरी मेन ब्रांच, माडल स्कूल मेन ब्रांच में वैक्सीनेशन होगा। वहीं, 15 सितंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालंद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगवतीपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसीया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जनता कालोनी, राजकीय उच्च विद्यालय सुखपुरा व माडल स्कूल सेक्टर चार में वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा।
महम ब्लॉक
महम ब्लॉक में 13 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदीना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैमाण में शिविर लगाए जाएंगे। जबकि 14 सितंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी महम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाना और 15 सितंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोखरा, सैमाण रोड स्थित महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल महम, राजकीय उच्च विद्यालय भैणी महाराजपुर में शिविर लगाए जाएंगे।
सांपला ब्लॉक
सांपला ब्लाक में 13 सितबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समचाना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा में शिविर लगाया जाएगा। जबकि 14 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरावड़ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दतौड़ में वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे। 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलियाना व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधरा में वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा।
लाखनमाजरा ब्लॉक
लाखनमाजरा ब्लाक में 13 सितंबर को राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखनमाजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरक जाटान, रामानी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडावठी में वैक्सीनेशन होगा जबकि 14 सितंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ी और नेकीराम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखनमाजरा में जबकि 15 सितंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरैंटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटौली व आर्यन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखन माजरा में वैक्सीनेशन होगा।
कलानौर ब्लॉक
कलानौर ब्लाक में 13 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंडाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनावठी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनियानी में और 14 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काहनौर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरडी में जबकि 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटेसरा, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलानौर, जेकेएम कलानौर व डीएवी कलानौर में वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा।
तीन दिन में नजदीक लग जाएगा वैक्सीनेशन आंकड़ा
रोहतक जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी नांदल ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए सभी शिक्षकों व गैर शिक्षकों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसके लिए 13 से 15 सितंबर तक तीन दिन विशेष रूप से वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे। इन तीन दिन में वैक्सीन का आंकड़ा काफी नजदीक लग जाएगा। हालंकि टारगेट 100 प्रतिशत का है। शिविर में सभी शिक्षक व स्कूल स्टाफ वैक्सीनेशन कराकर महामारी से बचाव करें। अभी रोहतक में शिक्षकों द्वारा लगवाई गई वैक्सीन का आंकड़ा 29 प्रतिशत है।

रोहतक जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी नांदल
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp