Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- For The 5th Time In September, More Than 10 Thousand People Will Get Vaccinated, In 12 Days More Than 1 Lakh People Got The Vaccine.
पानीपत31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बापौली. वैक्सीन लगाते स्वास्थ्य कर्मी।
- जिले में अब तक 5.67 लाख काे पहली और 1.64 लाख लाेगाें काे लग चुकी दूसरी डाेज
जिले में रविवार काे 23 हजार 463 लाेगाें ने वैक्सीन लगवाई। अब लाेग वैक्सीन लगवाने के लिए खूब उत्साहित दिख रहे हैं। सेंटराें की संख्या खाेलते ही स्लाॅट बुक हाे रहे हैं। सितंबर के 12 दिनाें में पांचवीं बार है, जब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 10 हजार के पार हुआ हाे। सितंबर के 12 दिनाें में अब तक 1 लाख 14 हजार 546 लाेगाें काे वैक्सीन लगाई गई है। नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी ने बताया कि जिले में वैक्सीन लगवाने में सबसे आगे 18-44 उम्र की कैटेगरी के लाेग हैं।
शनिवार काे इस कैटेगरी का कुल वैक्सीनेशन 4 लाख के पार हाे गया है। इस कैटेगरी में ही सबसे ज्यादा लाभार्थी भी हैं। वहीं, रविवार काे महिलाओं का भी कुल वैक्सीनेशन 3 लाख के पार हाे गया। जिले में अब तक 5.67 लाख काे पहली डाेज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, इन्हीं में से 1.64 लाख काे दूसरी डाेज लगाई जा चुकी है। यानी वाे सुरक्षा के दायरे में आ चुके हैं।
आज यहां लगाई जाएगी वैक्सीन
- सिविल अस्पताल : काेविशील्ड और काे-वैक्सीन की दूसरी डाेज।
- सेक्टर-25 : अर्बन हेल्थ सेंटर काेविशील्ड और काे-वैक्सीन की दूसरी डाेज।
- समालखा : समालखा अस्पताल में 18 प्लस से ऊपर वालाें काे लगेगा टीका।
- सौंधापुर : राधा स्वामी सत्संग भवन में लगेगा कैंप।
- साैधापुर : निरंकारी भवन में लगेंगे टीके।
नाेट :- इसके अलावा आज सुबह कुछ और भी सेंटर तय हाे सकते हैं।
कोरोना : 1 केस की रिकवरी, 3 केस बचे
जिले में रविवार काे एक केस की रिकवरी हुई है। जिले में अब एक्टिव केस 4 से घटकर 3 रह गए हैं। वहीं, रविवार काे काेराेना केसाें से राहत मिली। रविवार काे काेई केस नहीं मिला, वहीं करीब 400 सैंपलाें की रिपाेर्ट निगेटिव मिली। जिले में अब तक 31 हजार 104 केस मिल चुके हैं। इसमें से 30 हजार 459 लाेगाें की रिकवरी हाे चुकी हैं ताे वहीं काेराेना के कारण जिले के 642 लाेगाें की जान गई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp