Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
कोटा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में 18 प्लस की टारगेटेड आबादी रिवाइज्ड, 1.28 लाख लाेग बढ़ाए। (फाइल फोटो)
काेविड टीकाकरण में बीते 5 दिन में काेटा ने नया रिकाॅर्ड बनाया है। इस अवधि में जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा डाेज लगाई गई है, यानी हर दिन औसत 30 हजार डाेज लगाई। इनमें 105704 लाेगाें काे पहली और 45275 लाेगाें काे दूसरी खुराक दी गई है। इसी बीच सरकार ने काेटा में 18 प्लस की टारगेटेड आबादी काे रिवाइज्ड किया है। पहले 13.36 लाख टारगेटेड आबादी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14.64 कर दिया गया है।
आरसीएचओ डाॅ. रमेश कारगवाल ने बताया कि सरकार के स्तर पर ही यह रिवाइज्ड किया गया है। वैक्सीनेशन शुरू हुए 7-8 माह हाे गए, इस अवधि में भी बहुत सारे लाेग 18 प्लस के दायरे में आ गए। अब नए टारगेट के हिसाब से जिले में 78.72 प्रतिशत लाेग पहली डाेज ले चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 184 साइट पर टीका लगेगा। इनमें 161 साइट पर कोविशील्ड व 23 साइट्स पर कोवैक्सीन की पहली-दूसरी डोज लगाई जाएगी।
आज यहां लगेगी कोविशील्ड की पहली-दूसरी डोज
कोटा शहर में न्यू मेडिकल कॉलेेज, राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज, रामपुरा जिला अस्पताल, यूसीएचसी विज्ञान नगर, दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी, पांच कार्यस्थल शिविराें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी कैथून, मंडाना, सुल्तानपुर, सांगोद, कनवास, इटावा, खातोली व कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित तीन कार्यस्थल शिविरों में भी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।
यहां लगेगी कोवैक्सीन की पहली-दूसरी डोज
शहर में डिस्पेंसरी पुलिस लाइन, आईएमए हॉल, यूपीएचसी अनंतपुरा, भदाना, सकतपुरा तथा ग्रामीण में सीएचसी कैथून, मंडाना, पीएचसी खेड़ारसूलपुर, टाकरवाड़ा, गढ़ेपान, सीमलिया, सीएचसी सांगोद, कनवास, पीएचसी बालूहेड़ा, कुन्दनपुर, बपावरकलां, सीएचसी रामगंजमंडी, चेचट, मोड़क, सुकेत, पीएचसी जुल्मी, देवलीखुर्द एवं सीएचसी इटावा में कोवैक्सीन की पहली-दूसरी डोज लगाई जाएगी।
89 कोरोना संदिग्धों को दवाई दी
चिकित्सा विभाग की टीमों ने गुरुवार को विभाग की 834 टीमों ने 21939 घरों का सर्वे किया। इस दौरान आईएलआई या कोरोना जैसे लक्षण वाले 89 व्यक्तियों को दवा दी गई। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सर्वे के दौरान कोविड संदिग्धों का ऑक्सीजन सेचुरेशन भी जांचा गया। हाई रिस्क ग्रुप के 20 व्यक्ति मिले, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई। टीमों ने एंटी लार्वा एक्टिविटी करते हुए घरों में 38637 जल पात्रों को चैक किया तथा 283 कंटेनरों को उपचारित किया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp