Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना की दूसरी लहर कई सबक दे कर गई है। हालांकि चंडीगढ़ में बेहतर तरीके से इस स्थिति को संभाला गया लेकिन तब भी यहां अस्पतालों में जगह खत्म हो गई थी। ऐसे में मिनी कोविड केयर सेंटरों का काॅन्सेप्ट लागू करना पड़ा। अब आगे कभी भी इस तरह की स्थिति न हो इसलिए आईटी पार्क में हाउसिंग बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर एक बड़ा हाॅस्पिटल बनाने की तैयारी है।
इसके लिए अब प्रशासन दूसरे राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप(पीपीपी) माॅडल में बने अस्पतालों के काॅन्सेप्ट को स्टडी कर रहा है। इसी माॅडल पर यहां 8.23 एकड़ के प्लाॅट में ये हाॅस्पिटल बनाया जाएगा। हाल ही में एडवाइजर धर्मपाल आईटी पार्क स्थित इस जमीन को देखने के लिए गए थे जिन्होंने आगे अफसरों से इस हाॅस्पिटल के प्लाॅट को ऑक्शन पर लगाने के लिए कहा था।
8.23 एकड़ का रिजर्व प्राइस करीब 344 करोड़
8.23 एकड़ जमीन का रिजर्व प्राइस 344 करोड़ तय किया है। ये लीज होल्ड प्राॅपर्टी है, इसमें किसी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। अब पीपीपी माॅडल में कुछ बड़े हाॅस्पिटल्स चलाने वाली कंपनियों के साथ प्रशासन बातचीत कर रहा है।
रिजर्व प्राइस कम करने का विकल्प
प्रशासन रिजर्व प्राइस कम करने का विकल्प भी देख रहा है। अगर पीपीपी माॅडल में आगे नहीं बढ़ते हैं तो दूसरा ऑप्शन यही है कि जमीन की ऑक्शन की जाए। प्राइस में किस तरह से कमी की जा सकती है या फिर एफएआर में क्या छूट दी जा सकती है इससे चेक कर रहे हैं।
प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे
दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन को लेकर हुई। इसलिए दो या तीन प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। अभी कुछ प्राइवेट हाॅस्पिटल चंडीगढ़ में एेसे हैं जिनके पास ऑक्सीजन प्लांट लगाने को पर्याप्त जगह है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp