Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ के एक स्टूडेंट ने NCERT को 11वीं और 12वीं क्लास की पाठ्यपुस्तकों में त्रुटियों को चिह्नित करने के लिए लिखा था।
शहर के एक स्टूडेंट ने NCERT को 11वीं और 12वीं क्लास की पाठ्यपुस्तकों में त्रुटियों को चिह्नित करने के लिए लिखा था। उन्होंने जिन 36 त्रुटियों की ओर इशारा किया, उनमें से 11 को संशोधन के लिए स्वीकार कर लिया गया है। ये त्रुटियां कैमिस्ट्री और बायोलॉजी में पॉइंट आउट किए गए थे।
सिड गोयल इस वक्त GMCH-32 में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं। NCERT को उन्होंने लिखा कि इन अस्पष्टताओं में से अधिकांश ऐसी हैं कि NCERT की पाठ्यपुस्तकों में दो अलग-अलग स्थानों पर एक ही तथ्य के लिए अलग-अलग मूल्य और बयान दिए गए हैं, जो एक-दूसरे का खंडन करते हैं। चूंकि ये किताबें NEET और JEE एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड बन गई हैं, इसलिए ऐसी त्रुटियां स्टूडेंट्स में भ्रम पैदा करते हैं।
सिड ने बताया कि NCERT से इन त्रुटियों को ठीक कराने में उन्हें लगभग एक साल लग गया। उन्हें RTI का सहारा लेना पड़ा। मेरी RTI लगभग खारिज कर दी गई थी और जब उसी प्रश्न को ऑनलाइन NCERT पोर्टल पर पोस्ट किया गया था, तो उसी अधिकारी ने त्रुटियों को स्वीकार किया और लिस्ट को संशोधित करने के लिए भेजा। बता दें कि त्रुटियों को पॉइंट आउट करने का सिड का पहला ऐसा प्रयास नहीं था। उन्होंने बताया कि 9वीं क्लास में पढ़ते समय मैं NCERT के पाठों में ऐसे 9 सुधार करवाने में सक्षम रहा था। शिकायत को PMO पोर्टल पर भेजा गया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp