Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Jhansi
- More And More FPOs Formed In Bundelkhand, Must Register On The FPO Portal And Farmers Should Earn Maximum Profit From Their Organic Produce Through Packaging, Branding And Marketing.
झांसीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बुंदेलखंड क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु बहुत अच्छी है, यहां पर छत्तीसगढ़ के अमरुद वीआरएन विही, कीवी, स्ट्रॉबेरी के साथ-साथ अन्य फसल का भी किसान उत्पादन करें
बुंदेलखंड क्षेत्र में अधिक से अधिक एफपीओ गठित किए जाएं, सभी एफपीओ को शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि एफपीओ को विभिन्न विभागों की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। किसानों की आय दोगुनी करने में एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका, जैविक खेती के कलस्टर को एफपीओ से जोड़कर किसानों की आय बढ़ायें, विभागीय अधिकारी एफपीओ को विभिन्न तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनका सहयोग करें। बुंदेलखंड क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु बहुत अच्छी है, यहां पर छत्तीसगढ़ के अमरुद वीआरएन विही, कीवी, स्ट्रॉबेरी के साथ-साथ अन्य फसल का भी किसान उत्पादन करें।
किसानों की आय बढ़ाने को एफपीओ गठित हो
डॉ. यू पी सिंह संयुक्त कृषि निदेशक कृषि भवन लखनऊ की अध्यक्षता में आयोजित “परंपरागत कृषि विकास योजना” की समीक्षा करते हुए कृषि भवन उप संभागीय सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों व एसएमएस के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड की भूमि देवभूमि है यहां का जैविक अन्य अमृत समान है एफपीओ जैविक उत्पाद के ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में सहायक बने। क्षेत्र में अधिक से अधिक एफपीओ गठित हो सभी का रजिस्ट्रेशन upfposhakti.com पोर्टल पर अवश्य किया जाए ताकि विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
शासन से अनुदान भी मिलेगा
बुंदेलखंड तिलहन/दलहन का एक हब है इसे और समृद्ध करने की आवश्यकता है एफपीओ आगे आएं, यहां के उत्पादों को जैविक प्रमाणन कराते हुए उनकी बिक्री की जाए जिससे किसानों को अधिक लाभ होगा।क्षेत्र की जलवायु एवं मृदा जैविक खेती के लिए वरदान है क्षेत्र में कम लागत से तिल की अच्छी पैदावार करते हुए अधिक लाभ लिया जा सकता है। क्षेत्र में गठित एफपीओ को बताया कि सब्जी,अदरक की खेती के साथ अन्य फल-फूल का भी उत्पादन करें,उन्होंने पॉलीहाउस बनाकर खेती करने का सुझाव देते हुए कहा कि योजना अंतर्गत अनुदान शासन द्वारा प्रदत है जिसका लाभ उठाएं। और जैविक खेती पोर्टल पर भी पंजीकरण करा लें ताकि आपके उत्पाद को सीधा उपभोक्ता द्वारा खरीदा जा सके।आप अपने क्षेत्र में प्रोसेसिंग प्लांट व बीज विधान सयंत्र को स्थापित करने हेतु आगे आएं ताकि क्षेत्र को लाभ प्राप्त हो सके, स्थापित करने के लिए शासन द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है।
पैकेजिंग ब्रांडिंग मार्केटिंग से मिलेगा लाभ
यू पी सिंह संयुक्त कृषि निदेशक ने किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती के साथ कृषि विविधीकरण पर भी जोर दिया उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु बहुत अच्छी है, यहां पर छत्तीसगढ़ के अमरुद वीआरएन विही, कीवी, स्ट्रॉबेरी के साथ-साथ अन्य फसल का भी किसान उत्पादन करें और उसे पैकेजिंग ब्रांडिंग करते हुए मार्केटिंग करें तो अधिक लाभ होगा उन्होंने बताया कि आप के उत्पादन की बिक्री हेतु शासन भी सहयोग करेगा ताकि उचित दाम मिल सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफपीओ को क्षेत्र में ही महत्वपूर्ण जानकारियां व तकनीकी जानकारी मुहैया कराई कराएं, इसके साथ ही साथ किसानों को भी नई तकनीकी, नए संयंत्र के विषय में भी जानकारी दें।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp