Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
कानपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर शहर में बुखार का कहर हावी होता जा रहा है। अब तक 18 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। सबसे ज्यादा कल्याणपुर के कुरसौली गांव में हालात खराब है। यहां रविवार तक 6 मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार तक ये आंकड़ा 2 तक ही था, लेकिन पिछले 48 घंटे के अंदर चार और मौतें हो गईं। डीएम के आदेश के बाद अब चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) खुद अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और लार्वा का छिड़काव शुरू करवाया।

गांव में लोग डेंगू के कहर से भयभीत हैं।
गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल, लोग कर रहे पलायन
लगातार हो रहीं मौतों से कुरसौली में कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया है। बहुत से लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं, तो कुछ लोग घर छोड़कर दूसरी जगह जाने लगे हैं। यहां बचे लोगों के हर एक घर में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। गांव वालों का कहना है कि इतना सन्नाटा तो इस गांव में कोरोना के समय भी नहीं हुआ था, लेकिन जब से इस बार बुखार से इतने लोगों की मौत हुई है उसके बाद से यहां कोई रहना पसंद नहीं कर रहा है।

गांव में कई लोग अपने घरों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं।
CHC में सुविधाएं नहीं, ब्लड टेस्ट भी नहीं होते
कुरसौली गांव में बने सीएचसी में सुविधाएं भी अच्छी नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यहां अच्छी सुविधाएं होती तो शायद उन 6 लोगों की जानों बचाई जा सकती थी। यहां बने सरकारी हेल्थ सेंटर में खून की जांच के नमूने की सुविधा भी नहीं है।
यहां जो भी सैंपल लिए जाते हैं वे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे जाते हैं, और तीन से चार दिन बाद मरीजों की जांच रिपोर्ट मिल पाती है। ऐसे में जब मरीज की हालत बिगड़ती है तो डाक्टरों को मरीज की कंडीशन समझने में काफी तकलीफ होती है।

बुखार से पीड़ित बुजुर्ग का इलाज चल रहा है।
गांव वालों में हुई डेंगू की पुष्टि
इस गांव के 28 से ज्यादा लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव में बुखार से अब तक 6 मौतें हुई है। इस समय करीब 200 से ज्यादा ग्रामीणों को बुखार ने अपनी चपेट में ले रखा है। इसके अलावा 25 से ज्यादा लोग क्षेत्र के अलग अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
गांव के लोगों के प्लेटलेट्स काउंट काफी कम होते जा रहे हैं और बुखार भी नहीं उतर रहा है। स्थिति को देखते हुए डीएम आलोक तिवारी शनिवार रात को ही सीएमओ को कुरसौली गांव में कैंप करने को कहा था। डीएम के आदेश के बाद गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया।

गांव में हर घर में बुखार से पीड़ित लोग हैं।
निजी डॉक्टरों ने विशेष तौर पर खोले अपने क्लिनिक
निजी डॉक्टरों के यहां भी बुखार के मरीजों की भरमार है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर इलाके के डॉक्टरों ने रविवार खासतौर पर कुरसौली गांव के लोगों के लिए अपना क्लिनिक खोला। इंदिरानगर में अपना क्लिनिक चलाने वाले जनरल फिजिशियन डॉ एसके अवस्थी ने बताया, इन दिनों हमारे यहां आसपास के इलाके से कई मरीज बुखार के आ रहे हैं। ज्यादातर मरीजों को तेज बुखार के साथ ठंड और निमोनिया की शिकायत है। यह सब डेंगू के लक्षण है। एकदम से इतने मरीजों का आना किसी बड़ी समस्या की तरफ इशारा करता है।

बीते शुक्रवार को गांव में 12 साल की तन्नू की महज 5 घंटे के भीतर मौत हो गई थी।उसकी फोटो दिखाते परिवार के लोग।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp