Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Ludhiana
- Gursimran Singh Mand Threatened By Sending Audio video On WhatsApp, Warning – If He Goes To Pay Tribute To Beant Singh, He Will Kill
लुधियानाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गुरसिमरन सिंह मंड का फाइल फोटो।
पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और खालिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले गुरसिमरन सिंह मंड को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें व्हाट्सऐप पर ऑडियो क्लिप और वीडियो भेजकर धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना सदर में दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
गुरसिमरन सिंह मंड ने बताया है कि उसे 1 सितंबर को व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें एक ऑडियो क्लिप और वीडियो है। ऑडियो क्लिप में सामने वाला व्यक्ति कह रहा है कि यह जो तुम पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को श्रद्धांजलि देने छिप-छिप कर जा रहे हो, इसका अंजाम गंभीर होगा। तुम्हारे पीछे बंदे लगा दिए गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को श्रद्धांजलि देते नेता।
एक वीडियो क्लिप भी भेजा गया है, जिसमें दिखाया गया है कि कुछ युवक एक शख्स को पकड़े हुए हैं और एक उसका गला काट रहा है। इसमें कहा गया है कि वह गुरसिमरन सिंह मंड की हत्या भी इसी तरह करेंगे। वहीं मामले की जांच कर रहे एएसआई सतिंदरपाल सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
कांग्रेस नेता ने मांगी कमांडो सुरक्षा
गुरसिमरन सिंह मंड ने एक पत्र मुख्यमंत्री कैपटन अमरिंदर सिंह को भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 4 बार उनका नाम आतंकियों की हिट लिस्ट में आ चुका है। फिर क्यों उसकी सुरक्षा में इजाफा नहीं किया जा रहा है। उसकी सुरक्षा में कमांडो लगाए जाने चाहिएं। अगर आतंकी उसकी जान ले लेते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। हर बार उसकी शिकायत को स्पेशल ब्रांच के पास भेज दिया जाता है और सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र सौंपते गुरसिमरन सिंह मंड।
पगड़ी से राजीव गांधी का बुत साफ कर चुके हैं गुरसिमरन मंड
सलेम टाबरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बुत लगा हुआ है, जिसे कुछ समय पहले अकाली नेताओं ने तोड़ दिया था और उस पर कालिख पोत दी थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे गुरसिमरन सिंह मंड ने अपनी पगड़ी उतारकर उसे साफ करना शुरू कर दिया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। इसके अलावा वह दीवारों पर लिखे खालिस्तानी नारे भी साफ करते कई बार नजर आ चुके हैं और खालिस्तान के खिलाफ कई बार बोल चुके हैं। वह इस तरह की कार्रवाईयों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

मालविंदर सिंह माली के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपते गुरसिमरन सिंह मंड।
नवजोत सिद्दू के सलाहकार रहे मालविंदर माली के खिलाफ की थी शिकायत
गुरसिमरन सिंह मंड ने ही बीते दिन सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली के खिलाफ लुधियाना पुलिस को शिकायत सौंपी थी। मंड ने यह शिकायत जेसीपी जे. एलनचेलियन को दी और माली के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की थी। उनका कहना है कि माली की हरकतों से देश की अखंडता को खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए मालविंदर सिंह माली के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। माली ने कश्मीर और इंदिर गांधी के स्केच पर टिप्पणी की थी, जिस पर विवाद हुआ और माली को पद से इस्तीफा देना पड़ा। जबकि 11 अगस्त को ही मालविंदर माली को नवजोत सिद्धू ने अपना सलाहकार घोषित किया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp