Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Ludhiana
- To Remove Hesitation Towards English In Government Schools, Focus On Enhancing English Listening Skills, Activities Continued
लुधियाना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बेहतर करने के लिए प्रयासों के तहत एक अन्य प्रयास किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों के बराबर सरकारी स्कूलों और स्टूडेंट्स को लाने और सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स की इंग्लिश बोलने की झिझक को दूर करने के लिए अब सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स की इंग्लिश को और भी बेहतर करने के लिए लिस्निंग स्किल्स को भी स्पीकिंग और रीडिंग की तरह तवज्जो दी जा रही है। प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी क्लासेस तक में लिस्निंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए एक्टिविटीज तैयार की गई हैं।
जिले के सभी स्कूलों में ही अलग से तैयार की जा रही हैं लिस्निंग लैब्स, हर क्लास के मुताबिक करवाई जा रही हैं एक्टिविटी
जिले के लगभग सभी स्कूलों में ही लिस्निंग लैब्स अलग से तैयार की जा रही हैं। जहां पर हर क्लास के मुताबिक एक्टिविटी करवाई जा रही है। स्कूलों को स्मार्ट बनाने की एक शर्त स्कूल में लिस्निंग लैब भी होना जरुरी है। स्कूल के अध्यापकों द्वारा अपने स्तर पर पहल करने के अलावा ग्रांट का भी इस्तेमाल कर ये लैब्स तैयार की गई हैं। फिलहाल विभाग द्वारा छठी से बारहवीं तक के लिए ही इसके प्रैक्टिकल भी करवाने के बारे में निर्णय लिया गया है। लेकिन प्राइमरी स्कूलों द्वारा भी अपने स्तर पर इसके प्रैक्टिकल करवाए जा रहे हैं।
प्रैक्टिस शीट्स और वर्कबुक्स की तैयार
स्टूडेंट्स तक स्टडी मैटिरियल पहुंचाने के लिए जहां प्रैक्टिस शीट्स और वर्कबुक्स तैयार की गई हैं। वहीं, शिक्षा विभाग द्वारा तैयार पंजाब एजुकेयर मोबाइल एप्लीकेशन में भी मैटिरियल अपलोड किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा लिस्निंग स्किल्स की आडियो क्लिप्स तैयार की गई हैं। जिन्हें स्कूलों के अध्यापक क्लास अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। अध्यापकों को हिदायत है कि अॉफलाइन क्लासेस होने पर स्कूल में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस करवाई जाए। लेकिन अगर स्टूडेंट घर से ही अॉनलाइन क्लासेस में पढ़ रहे हैं तो घर पर उन्हें इस प्रैक्टिस में हिस्सा लेना होगा और अध्यापक को सुनिश्चित करना होगा कि स्टूडेंट्स एक्टिविटिज जरूर करें।
अंग्रेजी के सही उच्चारण बारे भी बताएंगे
इन क्लासेस के दौरान अध्यापक स्टूडेंट्स को न सिर्फ इंग्लिश पढ़ना, समझना और बोलना बताएंगे। बल्कि उन्हें अग्रेंजी भाषा के सही उच्चारण और उसकी सही विधि के बारे में भी टीचर्स गहराई से बताएंगे। विभाग द्वारा तैयार प्रैक्टिस शीट्स और वर्कबुक्स में प्रश्न भी दिए गए हैं जिन्हें स्टूडेंट्स को हल भी करना है। छठी से दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल इंग्लिश कम्यूनिकेशन स्किल्स प्रैक्टिस शीट्स में से ही लिया जाएगा। जबकि ग्यारहवीं व बारहवीं क्लास के लिए प्रैक्टिकल वर्कबुक में दी गई लिस्निंग और स्पिकिंग भाग में से प्रैक्टिकल लिया जाएगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp