Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Agra
- Singer Jubin Nautiyal Gave A Surprise, Reached Himani’s House In Agra As A Journalist, Himani Said – Did Not Know That The Wish Would Be Fulfilled So Soon
आगरा:5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमानी बुंदेला के घर पहुंचकर जुबिन नौटियाल ने दिया सरप्राइज
कौन बनेगा करोड़पति सीजन-13 की पहली करोड़पति बनी हिमानी बुंदेला ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें एक के बाद एक खुशियां मिलने वाली हैं। जिस सिंगर के गानों को वो सुनकर उनसे मिलने के सपने संजोए बैठी थीं, वो सिंगर खुद उनसे मिलने उनके घर आएंगे। फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने हिमानी के घर आकर उन्हें सरप्राइज दिया। जुबिन से मिलकर हिमानी बेहद खुश हैं।

हिमानी बुंदेला के घर पर सिंगर जुबिन नौटियाल
केबीसी में हिमानी ने जताई थी मिलने की इच्छा
केबीसी में अमिताभी बच्चन ने हिमानी बुंदेला से उनके पसंदीदा सिंगर के बारे में पूछा था तो हिमानी ने बताया था कि वो जुबिन नौटियाल के गानों को गाती हैं। जुबिन उनके पसंदीदा सिंगर हैं। अमिताभ ने शो के दौरान हिमानी की जुबिन से फोन पर बात भी कराई थी। इसके बाद हिमानी ने जुबिन से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद जुबिन ने हिमानी की इच्छा पूरी कर दी। शनिवार को जुबिन हिमानी के राजपुर चुंगी स्थित घर पहुंचे।
पत्रकार बनकर की हिमानी से बात
जुबिन हिमानी के घर पर पत्रकार बनकर पहुंचे थे। उन्होंने हिमानी का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने हिमानी से उनके फेवरेट सिंगर के बारे में पूछा तो हिमानी ने जुबिन का नाम लिया। जुबिन ने हिमानी से उनके पसंदीदा गाने की दो लाइन गाने को बोला। इस पर हिमानी ने खुशी जब भी तेरी गाना गाया। जुबिन ने कहा कि ये गाना तो वो भी गा सकते हैं। जैसे ही उन्होंने यह गाना गया, हिमानी ने उन्हें आवाज से पहचान लिया। हिमानी ने बताया कि पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि जुबिन सर मेरे सामने हैं। उन्होंने मुझे सरप्राइज दिया,इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। उनको पता नहीं था कि जुबिन सर से मिलने की ख्वाहिश इतनी जल्दी पूरी हो जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp