Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- 76% Passengers Did Not Travel In The Train In 2020 21 Due To Karena, Railways Suffered A Loss Of 14.12 Crores From Jalandhar
जालंधर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- काेराेनाकाल में रेलवे ने राजस्व बढ़ाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईं लेकिन नहीं मिले यात्री
- 2019-20 में 293623 यात्रियाें ने जबकि 2020-21 में 73,125 यात्रियों ने सफर किया
काेराेना महामारी के चलते रेलवे काे कराेड़ाें रुपए का फटका लगा है। हालांकि रेलवे ने लाॅकडाउन में भी राजस्व काे बढ़ाने के लिए ट्रेनाें का संचालन किया, मगर कम संख्या में यात्री सफर कर सके। काेराेनाकाल में स्पेशल ट्रेन पटरी पर खाली दाैड़ीं। 2019-2020 की बात करें तो ट्रेनाें में कुल 2,93623 यात्रियाें ने सफर किया। जबकि रेलवे काे 14,47,34,560 की आमदन हुई। वहीं, काेराेना महामारी के चलते 2020-2021 में 73,125 यात्रियाें ने सफर किया, जिससे रेलवे काे महज 34,45,730 की ही कमाई हुई।
यानि 2019-20 की अपेक्षा 76% यात्रियों ने कम सफर किया और रेलवे को करीब 14.1288830 करोड़ का घाटा हुआ। ट्रेनाें में सफर करने वाले यात्रियाें की जालंधर रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग की गई। काेराेनाकाल में रेलवे ने यात्रियाें की सेवा के लिए ट्रेनें ताे चलाई, मगर लाेगाें काे महंगा सफर करना पड़ा। स्पेशल ट्रेनाें में एक स्टेशन से अगले स्टेशन पर जाने के लिए भी यात्रियाें काे रिजर्वेशन कराना पड़ा। जबकि यात्रियाें काे स्पेशल ट्रेनाें में अधिक किराया देना पड़ा है।
लाॅस काे पूरा हाेने में काफी समय लगेगा- सीनियर डीसीएम
सीनियर डीसीएम चेतन तनेजा का कहना है कि काेराेनाकाल में जाे लाॅस हुआ है। उसकाे पूरा हाेने में अभी काफी समय लगेगा। लेकिन धीरे-धीरे रेल पटरी पर आ रही है। यात्रियाें की सुविधाा के लिए नई स्पेशल ट्रेनाें काे भी चलाया जा रहा हैै। यात्रियाें की संख्या में भी पहले की अपेक्षा इजाफा हुआ। लोग कोरोना से बचाव करते हुए सफर करने लगे हैं।

रेलवे के आंकड़ों पर एक नजर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp