Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Varanasi
- The Marriage Took Place In This Lockdown, But For Three And A Half Months, The Wife Was In The Maternal House, The Father Said That There Was A Debate On The Phone At Night, Also The Social Note
वाराणसी28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक अरूण कुमार पटेल। (फाइल फोटो)
वाराणसी के एक 27 वर्षीय अरुण कुमार पटेल उर्फ चंदन ने आज कमरे में बदंकर फांसी लगा ली। मौके से सोसाईड लेटर भी नहीं मिला है। इसी साल लॉकडाउन में 7 मई को शादी हुई और पत्नि 15 दिन बाद ही मायके चली गई। साढ़े 3 महीने से उसकी बीवी मायके से नहीं आई थी। परिजनों ने बताया कि तभी से वह काफी दिनों से निराश मुद्रा में परिवार के साथ रहता था। रात में खाना के बाद किसी से फोन पर बातचीत के दौरान चंदन का झगड़ा हुआ था। आशंका है कि उसके बाद उसने इस तरह का कदम उठाया है। वाराणसी में चितईपुर थाना क्षेत्र के चंदन नगर कालोनी में हनुमान मंदिर के चंदन का घर है। फांसी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच और पूछताछ शुरू कर फिंगर प्रिंट के साक्ष्य भी जुटा रही है।
खाना खाने के बाद चंदन कमरे में सोने चला गया
चंदन नगर कालोनी में रहने वाले शिवकुमार पटेल के दो बेटों में सबसे बड़ा चंदन ही था। पिता ने बताया कि रविवार की रात चंदन समेत खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। सुबह काफी देर तक चंदन का कमरा नहीं खुला। मां ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई उत्तर नही मिला। जब खिड़की से देखा तो चंदन पंखे के सहारे लटक रहा था। मां तो अचेत हो गई और परिवार वालों के होश उड़ गए। घर में जब कोहराम मचा तो आसपास के भी लोग पहुंचे। लोगों ने धक्का देकर दरवाजे को तोड़ने के बाद रस्सी से लटक रहे मृतक चंदन को नीचे उतारा। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। चितईपुर के चौकी प्रभारी अर्जुन ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिस ने जांच के लिए मौके पर फिंगर प्रिंट और फिल्ड यूनिट बुलाया है। पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुटी है। घर वालों ने कहा कि लॉक डाउन में शादी हुई थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp