Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
बांसवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चिकित्सा विभाग का वैक्सिनेशन।
कोरोना की आशंकित तीसरी लहर काे लेकर सजग चिकित्सा विभाग वैक्सिनेशन को लेकर गंभीर है। इसका नतीजा शुक्रवार को जिले में चलाए गए महा अभियान के तौर पर देखने को मिला। यहां चिकित्सा विभाग ने एक ही दिन में 50 हजार से अधिक लोगों के बीच वैक्सिनेशन के लक्ष्य को पूरा किया। देर रात तक विभाग स्तर पर ऑनलाइन आंकड़ों का मिलान जारी रहा, लेकिन ऑफलाइन रिकॉर्ड के हिसाब से विभाग ने 50 हजार 617 लोगों का वैक्सिनेशन किया। इसमें भी पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 28 हजार 526 थी, जबकि सेकंड डोज लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा करीब 22 हजार 91 के करीब था। इसमें 18 वर्ष से लेकर सभी उम्र के लाभान्वितों क संख्या शामिल है। विभाग की ओर से सूची में युवाओं की संख्या अधिक है।
विभाग की ऐसी थी तैयारी
विभाग के सीएमएचओ डॉ. एच.एल.ताबीयार एवं आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली ने बताया कि विभागीय कार्ययोजना के तहत 10 सितम्बर यानी गणेश चतुर्थी को लेकर उनकी ओर से महाअभियान रखा गया था। प्राप्त वैक्सीन को देखते हुए यह लक्ष्य लिया गया था। इसके तहत एक दिन में 47 हजार 920 लाेगों को वैक्सिन डोज लगाई जानी थी। इसके तहत आनंदपुरी में चार हजार, बागीदौरा में 6 हजार, छोटी सरवन में एक हजार, घाटोल में 8 हजार 920, कुशलगढ़ में चार हजार, परतापुर में 10 हजार, सज्जनगढ़ में चार हजार, तलवाड़ा में 8 हजार और शहरी इलाकों की पीएचसी में दो हजार लोगों को वैक्सिनेशन करना था। इनमें भी एक लाख 42 हजार लोग ऐसे थे, जिन्हें सेकंड डोज लगना था। विभाग की कार्ययोजना के तहत 151 साइट पर वैक्सिनेशन किया गया था। सही परिणाम शनिवार को ही जारी किए जा सकेंगे।
-
बाइक चोर को तीन साल का कठोर कारावास: पर्यटन स्थल कागदी पिक-अप-वियर क्षेत्र में की थी वारदात, अदालत ने कहा : चोरी के बढ़ते मामलों से समाज में भय व्याप्त, इसलिए परीविक्षा अधिनियम का फायदा नहीं दे सकते
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बांसवाड़ा में फंसे मध्यप्रदेश के 55 मजदूर: पत्थर धुलाने के लिए मध्यप्रदेश से बांसवाड़ा लाया ठेकेदार, यहां पत्थर तुड़वाए, 15 दिन खून पसीना एक किया, अब ठेकेदार बिना पैसे दिए हुआ गायब, घर लौटने का किराया तक नहीं
- कॉपी लिंक
शेयर
-
घरवालों ने शादी नहीं कराई तो पी लिया जहर: 12वीं में पढ़ने वाले युवक ने पिता से की शादी कराने की बात, स्कूल छोड़ सूरत कमाने गया, फिर भी नहीं सुनी तो पी गया कीटनाशक
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बारिश में तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार, VIDEO: खुले श्मशान में चिता जलाई तो शुरू हो गई तेज बारिश, फिर बड़ी मशक्कत से किया अंतिम संस्कार, ग्रामीण बोले- हर बार मानसून में ऐसी ही तकलीफ आती है
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp