Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- The Person Who Reveals The Identity Of The Dacoit Will Get A Reward Of 10 Thousand, Five Dacoits Had Robbed An Elderly Woman’s House In Govind Nagar, The Miscreants Are Not Getting Clues
कानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गोविंद नगर थाने की पुलिस ने जारी किया डकैत का स्केच।
गोविंद नगर टी-ब्लॉक के शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट में बुजुर्ग महिला के घर डकैती डालने वाले एक बदमाश का डीसीपी साउथ ने स्केच जारी किया है। सीसीटीवी फुटेज से हुलिया के आधार पर स्केच तैयार किया गया है। डीसीपी ने बताया कि डकैत की पहचान बताने वाले को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।
दरवाजा तोड़कर फ्लैट में पांच बदमाशों ने डाला था डाका
डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि थाना गोविंद नगर टी-ब्लॉक शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहने वाली आशा देवी को बंधक बनाकर 16 सितंबर की रात को पांच बदमाशों ने डाका डाला था। ज्वैलरी और कैश समेत 15 लाख रुपए का माल समेट ले गए थे। डकैती के बाद तीन बदमाश आटो पकड़कर भागे थे। जबकि दो बदमाश डकैती डालने के बाद भी भागे नहीं। अपार्टमेंट में खड़ी साइकिलों से दो बदमाश आराम से बरादेवी चौराह होते हुए घंटाघर पहुंचे थे। साइकिल सवार बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे। अब पुलिस कानपुर के साथ ही आसपास के जिलों में सीसीटीवी फुटेज भेजकर बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को डकैतों की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
डकैतों का सुराग नहीं लगा पा रही पुलिस
गोविंद नगर टी-ब्लॉक के अपार्टमेंट में रहने वाली आशा देवी के घर डकैती डालने वाले बदमाशों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जबकि अकेली रहने वाली महिला के घर आने वाले नौकर या अन्य किसी नजदीकी की रेकी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद भागते हुए बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। इसके बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है।
इन नंबरों पर दे सूचना-
-प्रभारी निरीक्षक थाना गोविंद नगर का मोबाइल नंबर-9454403726
-एसीपी गोविंदनगर-9454401458
-अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण-9454400385
-पुलिस उपायुक्त दक्षिण-9454400573
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp