Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Gorakhpur
- WBN Babu In Bansgaon Tehsil Caught Red handed Taking Bribe Of 7 Thousand Rupees, Asked For Bribe In The Name Of Appointment From The Topical Collection Amin
गोरखपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बांसगांव तहसील में डब्लूबीएन पद पर तैनात वरिष्ठ लिपिक द्वारिकाधीश ने सामयिक संग्रह अमीन ज्ञान सिंह से सात हजार रुपये घूस की मांग की थी।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बांसगांव तहसील में तैनात एक बाबू को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। सामयिक संग्रह अमीन से नियुक्ति के नाम पर यह बाबू सात हजार रुपये ले रहा था। डब्लूबीएन पद पर तैनात वरिष्ठ लिपिक को पकड़ कर टीम ने खजनी थाना में दाखिल किया है। वहीं घूस देने में इस्तेमाल सभी नोट को सील कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेजने के तैयारी में जुट गई है।
डब्लूबीएन पद पर तैनात वरिष्ठ लिपिक द्वारिकाधीश
बांसगांव तहसील में डब्लूबीएन पद पर तैनात वरिष्ठ लिपिक द्वारिकाधीश ने सामयिक संग्रह अमीन ज्ञान सिंह से सात हजार रुपये घूस की मांग की थी। ज्ञान सिंह पैसा नहीं देना चाहते थे लेकिन बिना पैसे के काम न होता देखक उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत की थी जिसके बाद घूसखोर बाबू को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई और ज्ञान सिंह से घूस की रकम देने के लिए कहा गया जिससे बाबू को रंगे हाथ पकड़ा जा सके। तय समय पर गुरुवार को ज्ञान सिंह ने बड़े बाबू द्वारिकाधीश को मांगी गई रकम देने पहुंचा।
टीम ने दर्ज कराया केस
वहीं एंटी करप्शन की टीम टीम प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्रा के नेतृत्व में आस-पास खड़ी रही। जैसे ही ज्ञान सिंह ने बाबू को पैसा दिया टीम में शामिल चंद्रेश यादव, अशोक कुमार, उदय प्रताप, शिव मोहन यादव, नरेंद्र सिंह, चन्द्र भान मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, विजय नारायण प्रधान आदि ने रंगे हाथ घूस लेते पकड़ लिया और खजनी थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। शिकायत करता सामयिक अमीन संग्रह ने बताया पिछले कई फसली से वह अधिकारियों के निर्देशानुसार सेवा कर रहा है। पर डब्लूबीएन पद पर तैनात बड़े बाबू द्वारिकाधीश बिना पैसा लिए नियुक्ति पत्र देने को तैयार नहीं थे। उन्होंने इसके लिए सात हजार रुपये की घूस मांगी थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp