Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Dausa
- By Breaking The Lock Of The Deserted House, Unknown Thieves Crossed And Took Away Goods Worth Thousands Of Rupees Including Two LEDs, There Was Panic In The Police Department
दौसा43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के लालसोट क्षेत्र में चोर बेलगाम हो गए हैं। शहर में आए दिन चोरी की वारदात हो रही हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में फेल हो रही है। एक चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो रहा, दूसरी हो जाती है। यहां चोरों द्वारा हर आम-ओ-खास को निशाना बनाया जा रहा है। चोरी का ताजा मामला राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के मकान में सामने आया है। जहां मंत्री मीणा के मकान से चोर दो एलईडी समेत अन्य सामान पार कर ले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शहर की जगदंबा कॉलोनी में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा का मकान स्थित है। जहां मंत्री के मकान पर कार्यरत नौकर रामू सैनी निवासी चैनपुरा खुर्द ने पुलिस को बताया कि वह 8 सितम्बर कि शाम को मकान के दरवाजों पर ताला लगा कर चाबी पड़ौस में रहने वाले मदनलाल मीना को देकर गया था। गुुरुवार शाम को बाहर से लौटकर आया तो गेट का ताला टूटा मिला। अज्ञात चोर मंत्री के मकान से दो एलईडी समेत कई सामान पार कर ले गए। सूचना पर डिप्टी एसपी शंकरलाल व लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा वारदात की जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाए।
मंडावरी कस्बे में रहते है उद्योग मंत्री
लालसोट विधायक व राज्य सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का स्थाई निवास मंडावरी कस्बे में है। वे क्षेत्र के दौरे पर रहने के दौरान अधिकांश टाइम मंडावरी स्थित निवास पर ही ठहरते हैं। हालांकि लालसोट में जगदंबा कॉलोनी स्थित मकान पर भी उनका आना-जाना बना रहता है। ऐसे में मंत्री के मकान में चोरी की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर स्थानीय लोगों में भी यह वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पिछले दिनों चोरी की कई वारदात सामने आने के बावजूद अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp