Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- The First Priority Given To Eliminate Kurotis From Tribal Areas And Increase Tourism Security, Hinglaj Dan Of 2004 Batch IPS Has Been An ASP In Udaipur
उदयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
उदयपुर रेंज के नए आईजी हिंगलाज दान।
उदयपुर रेंज के नए आईजी हिंगलाज दान ने गुरुवार को पदभार संभाला। कलेक्ट्रेट के आईजी ऑफिस में पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए आदिवासी इलाकों की कुरीतियों को खत्म करने और पर्यटन सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया। आईजी कल देर शाम जयपुर से उदयपुर पहुंचे। जहां एसपी राजीव पचार सहित सिटी, ग्रामीण और मुख्यालय एएसपी ने उनका स्वागत कर उन्हें उदयपुर की कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।
आईजी हिंगलाज दान ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देशों की पालना के साथ रेंज के सभी इलाको में पुलिसिंग को बेहतरीन किया जाएगा। उदयपुर में पर्यटन सुरक्षा बढ़ाने के साथ हाईटेक होकर आमजन से जुड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के इंटरनल विजिलेंस को मजबूत किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों की आपराधिक गतिविधियों वाले लोगो से कनेक्शन तोड़े जा सके।
आईजी ने कहा कि आदिवासी इलाको में पुलिस जन सहभागिता बढ़ाने की कोशिश करते हुए पर्यटन सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था में सुधार होगा। यही नहीं पोक्सो के मामलों में भी रेंज के सभी एसपी से बातचीत कर न्यायलय के निर्देशों की पालना करते हुए संवेदनशीलता को ज्यादा ध्यान में रखा जाएगा।
बता दें कि पूर्व आईजी सत्यवीर सिंह मंगलवार को सेवानिवृत हुए। इसके बाद कार्मिक विभाग ने 2004 बैच के आईपीएस हिंगलाज दान को उदयपुर रेंज की कमान सौंपी है। वे उदयपुर में 2005 से 2007 तक एएसपी रहने के साथ ही कोटा, चुरू, झालावाड़, अजमेर और सिरोही में बतौर एसपी भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले हिंगलाज दान उदयपुर एसीबी में डीआईजी और एसीबी मुख्यालय, जयपुर में आईजी के पद पर रहे हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp