Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- The Bus Fell Into A 15 Feet Ditch Uncontrollably, Seven People Including The Innocent Were Injured In The Accident; 2 In Critical Condition
उदयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
उदयपुर जिले के गोगुन्दा – ओगणा मार्ग पर सवारियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 7 यात्रियों को चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं एक महिला और मासूम की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार गोगुन्दा से ओगणा जा रही निजी बस आम्बा खादरा में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस करीब 15 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। गिरने से बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर गोगुन्दा पुलिस भी मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में डालू गमेती, वक्तु गमेती, नाथी कथोड़ी, आसिम कथोड़ी, तारा गायरी और मोहित गायरी घायल हुए। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए 108 की मदद से एक मासूम सहित महिला को उदयपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp