Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लुधियानाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट इन दिनों विवादों में घिरता नजर आ रहा है। हाल ही में करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के भाव में बेचने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब नए ट्रस्टी विरोध में आ चुके हैं। इसके पीछे अहम कारण मौजूदा ट्रस्ट चेयरमैन की तरफ से एलडीपी प्लॉटों की अलॉटमेंट है। ट्रस्ट ने दो प्लॉटों के ड्रॉ निकाले हैं, लेकिन इस दौरान ट्रस्टियों को न तो बुलाया और न ही उन्हें बताया गया। इसे लेकर ट्रस्टी नाराज हैं। उधर, ट्रस्ट चेयरमैन रमन बाला सुब्रामण्यम ने कहा कि एलडीपी प्लॉटों के ड्रॉ का मामला कोर्ट से संबंधित था।
इसमें ट्रस्टियों का कोई काम नहीं होता है। ट्रस्टियों का रोज दफ्तर में भी आने का काम भी नहीं है। सिर्फ किसी एजेंडे को लेकर मीटिंग रखी जाएगी, तभी ट्रस्टियों को बुलाया जाएगा। लीगल कामों में ट्रस्टियों का लेना-देना नहीं है। जबकि जिन सरकारी अफसरों की ओर से काम किया जाना था, उन्हें ही बुला एलडीपी प्लाटों के ड्रॉ निकाले गए हैं।
मामले में कल सभी ट्रस्टी करेंगे मीटिंग
ट्रस्टी धरमिंदर कुमार शर्मा उर्फ विक्की जिप्सी ने ऐतराज जताया कि उन्हें ट्रस्ट चेयरमैन ने न तो बताया और न ही बुलाया। जबकि जिप्सी ने आरोप लगाए कि साल 2019 से लेकर अब तक चेयरमैन ने मनमानी कर गलत प्रस्ताव पास किए हैं। वह इसका विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर चेयरमैन हर काम में पारदर्शिता की बात करते हैं तो उन्हें एलडीपी प्लॉटों के मामले में बताने और बुलाने में क्या हर्ज था। जिप्सी ने कहा कि पुराने ट्रस्टी भंग कर सरकार ने नए लगाए हैं, ताकि काम सही से हो चुके हैं। यहां ऐसा नहीं किया जा रहा है। वह इसकी शिकायत सरकार को भेजेंगे।
सोमवार को इसका विरोध भी करेंगे। जिप्सी ने बताया कि रविवार को सभी ट्रस्टियों की मीटिंग होगी। इसी तरह ट्रस्टी विजय गाबा ने बताया कि उनकी चेयरमैन से बात हुई थी तो उन्हें ये बताया कि ट्रस्टियों का इसमें कोई काम नहीं। गाबा ने कहा कि वह सोमवार को दफ्तर जाकर अधिकारों के बारे में जानेंगे। अगर इसमें भी ट्रस्टियों की भागीदारी होना अनिवार्य था तो न बुलाए जाने का विरोध किया जाएगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp