Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Alwar
- After Waiting For 10 Days, The Hope Of The Family Was Broken, Could Not Even See It For The Last Time, Friends Made A Video And Sent It
अलवरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अंकित शर्मा।
आस्ट्रेलिया के सिडनी में अलवर के दारुकुटा मोहल्ला निवासी अंकित शर्मा की हार्ट अटैक से मौत के 10 दिन बाद भी शव भारत नहीं आ सका। आखिर सिडनी में भी अंतिम संस्कार किया गया। मृत शरीर में संक्रमण होने के कारण शव को भारत नहीं भेजने का कारण बताया गया। आखिर में सिडली से अंकित के दोस्ताें ने उसके अंतिम सफर का वीडियो बनाकर भेजा। जिससे परिजन की आखिरी आस टूट गई। जो अपने लाडले को एक बार देख भी नहीं पाए।
आज अंतिम संस्कार परिजनों को एक दिन पहले 8 सितम्बर को ही ऑस्ट्रेलिया से यह बड़ा दुखद समाचार मिला कि अंकित का शव भारत नहीं भेजा जाएगा। मृत शरीर में इंफेक्शन हो चुका है। इस कारण बुधवार को वहीं पर अंतिम संस्कार होगा। परिवार के पास अंकित के दोस्तों ने अंतिम संस्कार के समय से पहले का वीडियाे बनाकर भेजा। जिसे देख कर परिजनों की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे। घर के हर सदस्य का रो-रो कर बुरा हाल है।
30 अगस्त को सिडनी में मौत
परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त को सिडनी में अंकित शर्मा की हार्ट अटैक होने से माैत हो गई। अंकित ने ऑस्ट्रेलिया में ही 2017 में शादी की थी। वह वहां निजी कंपनी में नौकरी करता था। वर्ष 2007 में एमबीए करने के बाद अंकित आस्ट्रेलिया चला गया था।
तीन भाई बहिन अंकित के पिता राकेश शर्मा वाटर बॉक्स से रिटायर्ड कर्मचारी है। जिनके दो बेटे हैं। दूसरा बेटा दिल्ली में सरकारी टीचर है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp