Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जालंधर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजेश कुमार, लव कुमार निवासी रामा मंडी और बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले सुनील कुमार के रूप में हुई है। इनके खिलाफ पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ ने लेर सिंह ने बताया कि बाबा बुड्ढा जी पुल के पास से आरोपी सुनील ने करतारपुर के रहने वाले विकास का फोन छीन लिया था। उसे लोगों ने ही मौके पर काबू कर लिया। इसके बाद उसे पुलिस ने अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी।
इसी तरह पुलिस ने कुछ दिन पहले जेपी नगर में दुकान का ताला तोड़ रहे आरोपियों को पकड़ा था। उनके खिलाफ भी पुलिस ने पर्चा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो, पता चला कि आरोपी 2 सितंबर को ही जेल से छुट्टी पर वापस आए थे और आकर दोबारा चोरियां करनी शुरू कर दी। जल्द आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। ताकि आरोपियों से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ की जा सके।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp