Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Retired Officer Of NHAI Was Murdered While Exiting The Meeting, The Company Owner Of 6 Thousand Crores Had Given Betel Nut For 15 Lakhs
जयपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर में NHAI के रिटायर्ड़ अधिकारी की हत्या के बाद फरार हुए दूसरे शूटर को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम कई दिनों से शूटर का पीछा कर रही थी। यह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। शूटर को गिरफ्तार कर पुलिस जयपुर लेकर आई है। इससे पहले पुलिस ने एक शूटर व हत्याकांड के मास्टरमाइंड कंपनी मालिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जयपुर-गुरूग्राम हाइवे पर 14 फुटओवर ब्रिज को लेकर कंपनी के ही ठेकेदारों के बीच में विवाद चल रहा था। हरियाणा से 15 लाख रुपए में शूटर बुलाकर हत्या करवाई गई थी।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि रामधिया(28) पुत्र शेर सिंह निवासी उरलाना कलां, पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने धर्मेंद्र(27) पुत्र मांगेराम निवासी उरलाना कलां, पानीपत हरियाणा व करणदीप श्योराण (29) पुत्र राजेंद्र श्योराण निवासी साकेत कालोनी हिसार हाल किराएदार गुरूग्राम, नवीन बिस्ला (31) पुत्र कर्मवीर निवासी गांव उरलाना पानीपत हरियाणा, विकास (33) पुत्र गजे सिंह निवासी हिसार सिटी हाल किराएदार गुरूग्राम, अमित नेहरा (26) पुत्र राजवीर नेहरा निवासी आलमपुर भिवानी हरियाणा हाल किराए गोल्फ सेक्टर 65 गुरूग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया था।
26 अगस्त को आरके चावला निवासी फरीदाबाद हरियाणा जयपुर में प्रोग्रेस मीटिंग में शामिल होने के लिए आए थे। मीटिंग के बाहर निकलते ही धर्मेंद्र व रामधिया शूटर ने फायर कर हत्या कर दी। दोनों फरार हो गए। दरअसल करणदीप हत्या का मास्टरमाइंड है और मैसर्स ई 5 इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का मालिक है। कंपनी का 6 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर है और इंफ्रास्ट्रक्चर का काम करती है। विकास देवंदा और नवीन दोनों ही इंजीनियर है। ये करणदीप की कंपनी में काम करते है।
गुरूग्राम से जयपुर तक 14 फुटओवर ब्रिज 35 करोड़ रुपए में बनने थे। इसका टेंडर करणदीप की कंपनी को मिला था। कंपनी ने समय पर प्रोजेक्ट पूरी नहीं किया। कंपनी पर 3.5 करोड़ की पैनल्टी लगा दी गई। करणदीप ने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समय मांगा था। इसीलिए जयपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया था। चावला को रास्ते से हटाने के लिए 15 लाख रुपए में सुपारी दे दी थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp