Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Cheating Many People By Making False Promises, In Four Cases The Court Had Declared The Accused A Fugitive, Now Arrested
नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में।
डॉक्टर से जालसाज बने एक शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है। उस पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी केस में पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी की पहचान डॉक्टर मोहम्मद साबिर खान (58) के तौर पर हुई। कोर्ट ने इसे चार मामले में भगौड़ा भी घोषित कर दिया था।
आरोपी कृष्णा पार्क देवली में क्लीनिक चलाता था, जहां वह लोगों से झूठे वादे कर उनसे रकम ऐंठता था। आरोपी का दावा है उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से आयुर्वेदिक मेडिसन की डिग्री ले रखी है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। वह परिवार को लाजपत नगर में रखता था, जबकि फरारी के दौरान वह बीते चार साल से मोहन गार्डन एरिया में किराए के मकान में रह रहा था।
आरोपी ने डीयू से बीएएमएस में डिग्री ले रखी है
नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली तीन चार केस में भगौड़ा आरोपी मोहन गार्डन उतम नगर में छिपकर रह रहा है। यह पता चलते ही पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे मंगलवार को आरोपी के घर से दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने डीयू से बीएएमएस में डिग्री ले रखी है।
वह देवली रोड खानपुर में क्लीनिक चलाता था, जहां एलोपैथिक सिस्टम मेडिसिन की प्रैक्टिस करता था। 30 नवंबर 2014 को दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अधिकारियों ने उसके क्लीनिक पर रेड मारी थी। जिसके बाद डीएमसी एक्ट के तहत पुलिस ने नेबसराय थाने में मुकदमा दर्ज किया था।
इस केस में उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया था। उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी थी। लेकिन कोर्ट में ट्रायल की प्रक्रिया के दौरान उसने पेशी पर जाना बंद कर दिया। जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने लोगों को झूठे वादे कर ठगना भी शुरु कर दिया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp