Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- CM Said AAP Changed The Politics Of ‘power To Money And Money To Power’; Asked All The Workers To Serve The People
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आप पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी की 10वीं राष्ट्रीय परिषद बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी के आदर्शों पर चलने की सीख दी। बैठक में कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ सेवा और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मूलमंत्र भी दिया।
केजरीवाल ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को गीता के एक श्लोक का भावार्थ समझाते हुए कहा कि समाज का जो नेता होता है, उसकी तरफ सारा समाज देखता है, उस नेता का अच्छा आचरण बहुत जरूरी होता है, अगर उस नेता का आचरण भ्रष्ट हो जाए, तो उसका समाज पर बुरा असर पड़ता है। कोरोना संक्रमण के विषय में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि 1918 के आसपास स्पेनिश फ्लू आया था, वो भी इसी तरह खतरनाक था। ठीक 100 साल के बाद इस तरह की दूसरी बीमारी कोरोना आई है।
इस दौरान दिल्ली सरकार ने बेहद अच्छे प्रयास किए जिसे लेकर चारों तरह चर्चा है। केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राज्यों और केंद्र सरकार ने भी बहुत प्रयास किए हैं पर हमारा प्रयास अलग है। केजरीवाल ने कहा कि कुछ काम ऐसे भी हुए जो पहली बार हुए, जैसे प्लाज्मा बैंक, होम आइसोलेशन दिल्ली ने ही दुनिया को दिखाया। अब हम सब ने मिलकर कोरोना पर काबू पाया है।
केजरीवाल ने अपने संबोधन के आखिर में सभी कार्यकर्ताओं को लोगों की सेवा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बिना किसी पद के लालच के सेवा करें और आम आदमी पार्टी को आपसी कलह में भाजपा या कांग्रेस ना बनने दें। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार चलाने के बाद अब देश भर के लोगों को लगने लगा है कि आम आदमी पार्टी ही एक अकेली उम्मीद है।
केजरीवाल ने नए सदस्यों को दिया पार्टी की मूलमंत्र
केजरीवाल ने कहा कि अन्ना कहते थे, ‘सत्ता से पैसा और पैसा से सत्ता’ आम आदमी पार्टी इस प्रथा को बदलने आई है। सिर्फ सत्ता पाना हमारा मकसद नहीं है। पिछले 7-8 साल में हमने लोगों को दिखा दिया है कि आम आदमी पार्टी उम्मीद है। आम आदमी पार्टी सेवा और त्याग के लिए आई है। मैं सभी लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़े तो सर्वस्व कुर्बान करने के लिए तैयार रहना। केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह और बाबा साहब अम्बेडकर आम आदमी पार्टी के आदर्श हैं। आम आदमी पार्टी इन्हीं के आदर्श पर चलती है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp