Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आईटीओ में भारी बारिश के बाद गहरे जलमग्न सड़क से वाहन गुजरते हुए।
राजधानी दिल्ली में बारिश की दौर जारी है। दिल्ली सहित दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में मंगलवार के सुबह से शुरू हुआ भारी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। आज हुई मुसलाधार बारिश के कारण छोटी और बड़ी सभी सड़कें लबालब भर गई और तालाब का शक्ल अख्तियार कर लिया। इधर वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी तेज बारिश और तूफान की चेतावनी दी है।
वाहन चींटी की तरह रेंगते रहे
दिल्ली के पालम, बदरपुर सहित कई अंडरपास में पानी भर गया। पालम अंडर पास में एक कार भी आधी डूब गई तो पुलिस ने एहतियात बरतते हुए बदरपुर सहित कई अंडरपास को बंद करवा कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। आज हुई बारिश में कई इलाकों के सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और दो दर्जन से अधिक जगहों पर जलभराव के कारण घंटों यातायात वयवस्था अस्त व्यस्त रही। वाहनों चींटी के तरह रेंगती रही इस कारण ऑफिस और स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp