Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ayodhya
- 2 Students Of ND Agricultural University Died Of Dengue, The University Administration Is Sending The Students To The Place Of Treatment After Falling Illण्Ayodhya.Nd University. Dengue. Up Government
अयोध्या9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एनडी विवि परिसर का सूना पड़ा चिकित्सालय, जहां संशाधनों के बावजूद बेहतर चिकित्सा सुविधा न मिलने के बात सामने आ रही है
अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में अध्ययनरत 2 छात्रों डेंगू से मौत हो गई हैlइस घटना के बाद विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई है और अध्ययनरत छात्र छात्राएं साथियों की मौत के बाद सहम गए हैं। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में बुखार की गंभीर समस्या से बीमार चल रहे छात्रों से पूरी तरह से बेखबर है।
बेहतर ईलाज की बजाय छात्रों को घर भेजा जा रहा
विश्वविद्यालय के छात्रों की हालत गंभीर होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन बेहतर ईलाज की बजाय छात्रों को घर भेजने का काम किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण मात्र एक छात्र के डेंगू बीमारी के चलते मौत की बात स्वीकार की हैl उन्होंने दूसरे छात्र की मौत को पहले ही कोरोना से मौत होने का दावा किया है।
बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र को डेंगू होने के बाद घर भेजा गया जहां बाद में मौत हो गई
बताते चलें कि कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के अनोमा छात्रावास में रहने वाले बीएससी हॉर्टिकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप कुमार यादव की तबीयत बीते सप्ताह अचानक खराब हो गई थी। जिससे विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से सीधे उसके घर भेज दिया गया था।जहां डेंगू बीमारी के इलाज के दौरान छात्र संदीप की मौत हो गई थी।
छात्र राहुल पटेल को भी सीधे उसके घर भेज दिया गया
विश्वविद्यालय के यमुना हॉस्टल में रहने वाले एमएससी एग्रीकल्चर प्लांट पैथोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल पटेल के साथ भी यही हुआ।तेज बुखार के चलते तबीयत बिगड़ने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र राहुल पटेल को भी सीधे उसके घर भेज दिया गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई।
छह से अधिक कर्मियों की तैनाती के बावजूद भी अस्पताल सूना
एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय का अपना चिकित्सालय भी है जहां डॉक्टरों के साथ छह से अधिक कर्मियों की तैनाती के बावजूद भी अस्पताल पूरी तरह से संसाधन विहीन हैlअस्पताल के नाम पर लाखों रुपए का वारा न्यारा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतिमाह किया जा रहा है।अस्पताल का आलम यह है कि जब से अस्पताल पर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा गया है तब से आज तक उस ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भराई ही नहीं जा सकी है।
विवि ने एक छात्र की मौत डेंगू व एक की कोरोना से होने की बात स्वीकार की है
ज्ञातव्य हो कि अब तक विश्वविद्यालय के छात्रों के बीमार होने पर संबंधित अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा विश्वविद्यालय के एंबुलेंस सहित अपने निजी वाहन से तत्कालीन अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा बीमार छात्रों को अस्पताल पहुंचाया जाता था और समुचित इलाज का प्रबंध भी कराया जाता रहा है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी से जब दैनिक भास्कर ने छात्रों की मौत के बारे में सवाल किया तब उन्होंने कहा कि मात्र 1 छात्र संदीप की मौत हुई है और राहुल पटेल कोरोना काल मे ही प्राण गवां चुका है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp