Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Six People, Along With Vasika Navis, Lawyer And Ashtam Farosh, Replaced 3 In The Power Of Attorney, 63 Marle, Also Got The Registry Done, Two Years Of Inquiry Went To Vigilance, Case Registered Against 9
अमृतसर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमृतसर के जिला तहसील दफ्तर में वसीका नवीस, वकील और अष्टामफरोश ने आपसी मिलीभगत से मुख्तारनामे में लिखी 3 मरला जगह को 63 मरला किया और वह जमीन 6 लोगों के नाम कर दी। तीनों ने इस जमीन की रजिस्ट्री भी करवा दी। जालसाजी का पता चलने पर गुरनाम नगर में रहने वाली रजिंदर कौर ने पंजाब के डीजीपी को शिकायत दी। डीजीपी ऑफिस से इसकी इंक्वायरी अमृतसर के विजिलेंस ब्यूरो ऑफिस पहुंची। यहां 2 साल की जांच के बाद तीनों आरोपियों और जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने वाले छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
रजिंदर कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 3 कनाल और 3 मरला जमीन थी। प्रॉपर्टी डीलर बलविंदर सिंह के कहने पर उसने इसमें से तीन मरला जमीन का सौदा किया और 24 दिसंबर 2018 को उसका मुख्तारनामा मनप्रीत सिंह निवासी तरनतारन रोड के नाम करवा दिया। इसके 2 दिन बाद यानी 26 दिसंबर 2018 को मनप्रीत सिंह ने इसकी रजिस्ट्री करवा ली। रजिस्ट्री के बाद उन्हें पता चला कि मनप्रीत सिंह ने सुल्तानविंड में रहने वाले बलविंदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह हैप्पी, राउबरिंदर सिंह व जगशरण सिंह ने सुल्तानविंड रोड पर रहने वाले अपने साथी मलकीत सिंह और वकील मंगतराम, अष्टामफरोश दीपक शर्मा व वसीका नवीस अश्वनी कुमार के साथ मिलकर मुख्तारनामा में लिखी 3 मरला जगह को 63 मरला कर दिया है। इस तरह इन लोगों ने उससे जालसाजी की है।
पुलिस ने नहीं की सुनवाई
रजिंदर कौर के अनुसार, उसने अप्रैल-2019 में डीसी ऑफिस में शिकायत दी। डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला पुलिस कमिश्नर के पास भेज दिया, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसके बाद सब-रजिस्ट्रार ने भी इस मामले की इंक्वायरी की और सब-रजिस्ट्रार ऑफिस से आरोपियों को बुलाया भी गया मगर वे इंक्वायरी में नहीं पहुंचे। अंत में रजिंदर कौर ने पंजाब के डीजीपी से शिकायत की, जिसके बाद विजिलेंस ने केस की जांच शुरू की। 2 साल की जांच के बाद अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp