Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- The Car Sold By Putting Haryana’s Number, Also Assured The Buyer To Get A VIP Number, Five Cases Including Attempt To Murder On The Main Accused Already
अमृतसर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डॉ. प्रवीण देवगन की कार छीनने वाले तीन आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल।
अमृतसर की थाना कंटोनमेंट पुलिस ने डॉ. प्रवीण देवगन से कार छीनने वाले आरोपियों सहित कार के खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों ने कार छीनने के बाद उसका नंबर बदल उसे मजीठा में रहने वाले सकाए लव और मनमोहितदीप सिंह को बेच दी थी। इतना ही नहीं खरीदारों को जल्द ही गाड़ी पर VIP नंबर लगा कर देने का भी आश्वासन दिया था।
पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल ने जानकारी दी कि डॉ. प्रवीण देवगन से आरोपियों ने 20 अगस्त को कार छीनी थी। जिस समय डॉ. देवगन अपने बेटे के साथ बाईपास पर कार देख रहे थे, उसी वक्त आरोपी आये और गन प्वॉइंट पर कार छीन कर ले गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। कार पर हरियाणा का नंबर लगाया हुआ था। कार चालक मजीठा में रहने वाले सकाए लव और मनमोहितदीप सिंह से जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आया। कार को एकता नगर चमरंग रोड निवासी विशाल कट्टू से खरीदा था। कट्टू अपने फूफा बटाला निवासी जसपाल मसीह के साथ आया था और जानकारी दी थी कि उसने यह कार जीएनडीयू कॉलेज वेरका के प्रधान हिम्मत मोहनभंडारिया के साथ मिलकर लूटी है। इसे चलाओ, जल्द ही इस पर पंजाब का नंबर लगवा दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार खरीदने वाले सकाए लव व मामोहितदीप के अलावा मुख्य आरोपी कट्टू के फुफड़ जसपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कट्टू और उसके साथी हिम्मत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि कट्टू पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ थाना बी डिवीजन में पहले से ही हत्या प्रयास सहित कुल पांच मामले दर्ज हैं।
VIP नंबर के लिए दे रहे थे एक लाख अधिक
जिस समय पुलिस ने कार को जब्त किया कार पर HR-86-D6727 नंबर लगा हुआ था। सकाए लव ने जानकारी दी कि आरोपियों ने उसे आश्वासन दिया था कि वे जल्द ही कार पर पंजाब का नंबर लगवा देंगे। लेकिन सकाए ने कट्टू को वायदा किया कि अगर कार पर VIP नंबर लग जाए तो वे उसे एक लाख रुपए और देगा।

हथियारों के बल पर लूट करने वाले पांच आरोपी।
हथियारों के बल पर लूट करने वाले पांच गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में थाना छेहर्टा की पुलिस ने हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान छेहर्टा निवासी रोणक सिंह, आजाद रोड निवासी अकाश, अभिमन्यू, राजाताल निवासी संजय कुमार और भिंडीसैदां निवासी बीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने पांच मोबाइल, एक मोटरसाइकल और एक दातर भी बरामद की है। थाना छेहर्टा की पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी वारदात की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp