Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- CBI Arrested Additional Commissioner Ludhiana Including Custom Superintendent Amritsar On Charges Of Bribery, Also Seized Rs 62 Lakh
अमृतसर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CBI ने कस्टम विभाग अमृतसर के कार्यालय में दबिश देते हुए सुपरिंटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
CBI ने कस्टम विभाग अमृतसर के कार्यालय में दबिश देते हुए सुपरिंटेंडेंट को 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके अलावा CBI ने कस्टम कमिश्नरेट लुधियाना की एडिशनल कमिश्नर को भी गिरफ्तार किया है। सुपरिंटेंडेंट ने स्क्रैप इम्पोर्ट फर्म से घूस मांगी थी।
जानकारी के अनुसार CBI को शिकायत मिली थी कि मंडी गोबिंदगढ़ की फर्म के 2 स्क्रैप कंटेनरों को कस्टम विभाग की तरफ से रोका गया था। जिसके बाद फर्म ने कस्टम सुपरिंटेंडेंट से संपर्क किया। कस्टम सुपरिंटेंडेंट ने फर्म से 1.50 लाख रुपए की मांग की। इतना ही नहीं सुपरिंटेंडेंट ने स्पष्ट किया कि इस पैसे में से शेयर एडिशनल कमिश्नर साहनेवाल को भी जाएगा। अंत में बातचीत 1.30 लाख रुपए पर खत्म हुई। इसके बाद मामले की शिकायत CBI से की गई। गुरुवार को CBI टीम ने अमृतसर कार्यालय में दबिश दी और 1.30 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए सुपरिंटेंडेंट को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं एडिशनल कमिश्नर लुधियाना भी इस मामले में आरोपी पाई गई और उसे भी फिलहाल CBI ने गिरफ्तार कर लिया है।
तलाशी में 59.40 लाख रुपए भी किए गए जब्त
CBI ने लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ में एडिशनल कमिश्नर के ठिकानों पर भी दबिश दी। जहां से CBI को लगभग 59.40 लाख रुपए कैश और कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। वहीं CBI को सुपरिंटेंडेंट अमृतसर से भी 2.60 लाख रुपए की राशि और जरूरी डॉक्यूमेंट मिले हैं। जिसे CBI ने जब्त कर लिया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp