Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Haryana Roadways Bus Goes Missing At Amritsar Bus Stand Narnaul Depot Bus Found Parked Near Sharifpura Bridge After 4 Hours
अमृतसर/नारनौलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अमृतसर बस स्टैंड से शनिवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस गायब हो गई।
अमृतसर के मदन लाल ढींगरा बस स्टैंड से शनिवार सुबह 7:30 बजे हरियाणा रोडवेज के नारनौल डिपो की बस गायब हो गई। रोडवेज बस चार घंटे बाद पंजाब रोडवेज के कुछ कर्मियों ने शरीफपुरा पुल के पास खड़ी देखी। चेक करने पर बस से दो बैटरी और स्टेपनी गायब मिली। वस चालक का दावा है कि करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। वारदात बस स्टैंड चौकी के सामने हुई। वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। जब बस परिचालक दीपक कुमार का कहना है कि वारदात के बारे में पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

मामले की जानकारी देता बस परिचालक दीपक कुमार।
हरियाणा रोडवेज में परिचालक दीपक कुमार ने बताया कि सुबह 7:30 बजे बस स्टैंड पार्किंग में बस को खड़ी कर गए थे। खाना खाने के बाद वहां देखा तो बस गायब मिली। इस बारे में बस स्टैंड के गार्ड से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह इस बारे कुछ भी नहीं जानता। इसके बाद पुलिस को मामले के संबंध में शिकायत दे दी।

बस की गायब हुई स्टेपनी।
पंजाब रोडवेज कर्मियों ने की ढूंढने में मदद
पंजाब रोडवेज के कर्मियों ने हरियाणा रोडवेज के चालक के साथ बस को ढूंढने में मदद की। करीब चार घंटे बाद किसी ने सूचना दी कि एक हरियाणा रोडवेज की बस शरीफपुरा पुल के पास खड़ी है। वहां पर जाकर बस को चेक किया तो पाया कि बस से स्टेपनी और दो बैटरी गायब थीं। इस पूरे मामले के संबंध में पुलिस ने बस यही कहा कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई। शिकायत मिलने पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

अमृतसर के शरीफपुरा पुल के पास खड़ी हरियाणा रोडवेज की बस।
मामला गंभीर नहीं, चालक-परिचालक से ले रहे जानकारीः GM नवीन भारद्वाज
नारनौल रोडवेज डिपो के GM नवीन भारद्वाज ने कहा कि मामला गंभीर नहीं है। सुबह हमारी बस अमृतसर पहुंची थी। चालक और परिचालक बस से उतर कर नहाने के लिए गए थे। इसी बीच वापस लौटे तो बस नहीं मिली। बाद में बस अमृतसर के शरीफपुरा पुल के पास खड़ी मिली। चालक और परिचालक से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp