Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Amroha
- Farmer Leader Narrowly Survived In Road Accident In Amroha: Truck Collides On National Highway 9, Brother’s Understanding Saved; Driver Absconded Leaving The Truck
अमरोहा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर गुरुवार को किसान नेता मुरदबाद से मेरठ जाते वक्त पूनम पंडित हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गईं। आरोप है कि उनकी गाड़ी को जानबूझकर ट्रक चालक ने टक्कर मारने की कोशिश की। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में गजरौला थाने पहुंचकर तहरीर दी है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक अभी फरार है।
किसान नेता बोलीं- जानबूझकर मारी टक्कर
किसान नेता पूनम पंडित ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के भोजपुर में गुरुवार को किसान पंचायत थी। जहां से शामिल होकर वह अपने रिश्तेदार के साथ लौट रही रही थीं। नेशनल हाईवे 9 पर स्थित गांव ओसीता जगदेव पुर के पास मोहम्दाबाद में एक ट्रक चालक ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। गनीमत ये रही कि सामने से अचानक ट्रक आ गया जिससे दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गयी। पूनम पंडित की कार हादसा टल गया। भाई की सूझबूझ ने उनको बचा दिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp