Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
पंचकूला11 घंटे पहलेलेखक: रवीश कुमार झा
- कॉपी लिंक
जिले में कमर्शियल व नॉन कमर्शियल ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च (आईडीटीआर) सेंटर ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के गांव बिल्ला में करीब 10 एकड़ में यह सेंटर बनाया जाएगा। ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से निगम की इस जमीन की निशानदेही करवाई जा रही है ताकि निगम जमीन को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के नाम ट्रांसफर कर सके। अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक आईडीटीआर सेंटर बनाने पर करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे खर्च किए जाएंगे।
हाल ही में इस प्रोजेक्ट को लेकर नगर निगम, ट्रांसपोर्ट विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग हुई थी। ट्रांसपोर्ट विभाग की मानें तो आईडीटीआर प्रोजेक्ट पर सरकार के साथ मारूति कंपनी भी काम कर रही है और इसके लिए सरकार से कंपनी के उच्चाधिकारियों की बात चल रही है। हरियाणा में चौथा और पंचकूला में पहला आडीटीआर सेंटर बनने जा रहा है। इससे पहले यह सेंटर रोहतक, झज्जर और करनाल में खुल चुका है।
ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेने वालों के लिए हाईटेक क्लासरूम होगा: आईडीटीआर सेंटर में टेस्ट ट्रैक बनाया जाएगा ताकि कमर्शियल व नॉन कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों का टेस्ट लिया जाएगा। इसकी फीस ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण होंगे। ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेने वालों के लिए हाईटेक क्लासरूम होगा। सेंटर में वर्कशॉप, इंजन रूम, इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्प्ले रूम बनाया जाएगा ताकि ट्रेनिंग के दौरान लोगों को उसके बारे में डिटेल से बताया जा सके।
फिलहाल बेलाविस्टा के पीछे खाली ग्राउंड में लिया जा रहा टेस्ट: आरटीए व एसडीएम ऑफिस की ओर से कमर्शियल व नॉन कमर्शियल लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट फिलहाल सेक्टर-5 बेलाविस्टा के पीछे खाली जगह पर लिया जा रहा है। उक्त जगह पर कोई ट्रैक नहीं बना हुआ है। मजबूरन प्रशासन की ओर से वहां पर ड्राइविंग टेस्ट लिया जा रहा है। बता दें कि रोजाना 200 से ज्यादा लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सरल केंद्र में आवेदन देने आते हैं और ऐसे में इन सभी को ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना होता है।
क्रेन, पोकलेन और जेसीबी चलाने की भी ट्रेनिंग ले पाएंगे
20 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत में बनने वाला आईडीटीआर सेंटर विदेशी ड्राइविंग इंस्टीट्यूट मॉडल के तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इस सेंटर से लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर का लाइसेंस बनवाने के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगे जो कि विदेशों में भी मान्य होगा। राज्य के किसी भी जिले से आए लोग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसके अलावा इस सेंटर पर क्रेन, पोकलेन, जेसीबी, बुल्डोजर सहित अन्य हैवी व्हीकल की ट्रेनिंग भी लोग ले सकेंगे। सेंटर में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए अलग से ट्रैक बनाए जाएंगे। ट्रैक पर सेंसर लगा होगा।
एक दिन का रिफ्रेशर कोर्स भी होगा
आरटीए विभाग के मुताबिक सेंटर में एक दिन के रिफ्रेशर कोर्स की ट्रेनिंग भी चालक ले सकेंगे। दरअसल हैवी लाइसेंस रिन्यू करवाने वाले चालकों को एक दिन का रिफ्रेशर कोर्स करना होता है जो कि इस सेंटर के खुलने के बाद चालक कर सकेंगे।
बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी
आरटीए सेक्रेटरी अमरिंदर मनैस ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के गांव बिल्ला में करीब 10 एकड़ जमीन पर आईडीटीआर सेंटर बनाया जाएगा। कमर्शियल व नॉन कमर्शियल गाड़ियां चलाने वाले चालकों को बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे हादसों में कमी आएगी। सेंटर में हैवी और लाइट व्हीकल चलाने के लिए लाइसेंस बनाए जाएंगे। इसके लिए जगह नोटिफाई कर ली गई है। निशानदेही का काम चल रहा है और आने वाले दिनों में नगर निगम से लैंड ट्रांसफर का काम पूरा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp