Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bharatpur
- Dholpur
- Wife Raised Questions On UP Police Encounter, Said Was About To Surrender Himself, Had Told Danger To Life On The Phone, Only One Bullet On The Body And There Were Injury Marks On The Head
धौलपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुकेश ठाकुर की पत्नी व आठ महीने की बेटी।
आगरा पुलिस के एनकाउंटर पर मुकेश ठाकुर के परिजनों ने अब सवाल खड़ा कर दिया है। एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए परिजनों ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। मुकेश ठाकुर की पत्नी काजल का कहना है कि वह अपराध की दुनिया को छोड़ना चाहते थे। सरेंडर का मन भी बना लिया था। पत्नी ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस पहले से ही उन्हें मारने का मन बना चुकी थी। मुकेश ठाकुर ने फोन पर खुद इस बात का जिक्र किया था।
पत्नी का कहना है कि मुकेश की मौत के बाद उसका शव भी दो दिन बाद दिया गया। पुरा दिन थाने में बैठाकर रखा और रात को वापस सुबह आने को कहा। दो दिन बाद भी शव मिला तो सिर पर गहरी चोट का निशान था। शरीर पर सिर्फ एक गोली लगी थी। शव को लेकर आई यूपी पुलिस ने रात को ही अंतिम संस्कार करा दिया था। मुकेश ठाकुर के परिवार में बुजुर्ग पिता,आठ माह की बेटी, पत्नी और एक छोटा भाई हैं। परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। गौरतलब है कि मुकेश ठाकुर के पीछे तीन राज्यों की पुलिस थी। 38 आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था।
फोन पर कहा,जान को है खतरा
मुकेश ठाकुर 29 अगस्त की रात को उत्तर प्रदेश STF और स्पेशल ब्रांच की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए मुकेश ठाकुर की पत्नी सहित जारगा गांव के लोगों ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। शुक्रवार को दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए मुकेश ठाकुर की पत्नी काजल ने बताया कि मुकेश अपराध की दुनिया को छोड़ना चाहता था। जिसको लेकर वह यूपी पुलिस के सामने सरेंडर करने की योजना बना रहा था। मुकेश ठाकुर की पत्नी का आरोप है कि यूपी पुलिस मुकेश ठाकुर को पहले से ही मारने का मन बना चुकी थी। साजिश करते हुए यूपी पुलिस के धौलपुर में मुखबिरों ने उसे जहर दिया। जिसके बाद यूपी ले जाकर आगरा पुलिस को सौंप दिया। ठाकुर की पत्नी का कहना है कि उसने फोन पर अपनी जान को खतरा होने की बात कहीं थी।
भाई ने लगाया हत्या करने का आरोप
मुकेश ठाकुर के भाई सुरेश ठाकुर ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर पर शंका जाहिर करते हुए कहा कि यूपी पुलिस ने 2 दिन बाद जब मुकेश के शव को दाह संस्कार के लिए दिया तो उसके सिर पर गहरी चोट का निशान था। इसके अलावा मुकेश के पूरे शरीर पर सिर्फ एक गोली लगी थी। मुकेश के भाई ने मुकेश की मौत हो जाने का दावा किया है। उसने हत्या में यूपी पुलिस के साथ ही धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र के राधे का पुरा गांव के कुछ लोगों का हाथ होने की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने भी एनकाउंटर पर शंका जाहिर करते हुए मुकेश की हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

मुकेश ठाकुर के तीये की बैठक में मौजूद ग्रामीण।
मरने से पहले धौलपुर में था ठाकुर
मुकेश ठाकुर के भाई सुरेश ने बताया कि एनकाउंटर के बाद जब लोगों का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ। तब मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर से पहले रविवार को राधे का पुरा गांव में देखे जाने की बात सामने आई। मुकेश के भाई ने बताया कि उनके घर आए कुछ लोगों ने बताया था कि मुकेश दोपहर 12 बजे राधे का पुरा गांव में देखा गया था। जहां उसने गांव के कुछ लोगों के साथ पार्टी की थी। जिस वक्त यूपी पुलिस मुकेश को पकड़ने की बात कह रही है। उस वक्त मुकेश राधे का पुरा गांव में मौजूद था।
यूपी पुलिस ने 2 महीने पहले तोमर का किया था एनकाउंटर
मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर से 2 माह पहले भी यूपी पुलिस धौलपुर के बदमाश बदन सिंह तोमर का एनकाउंटर कर चुकी है। बदन सिंह तोमर पर आगरा जिले के डॉक्टर उमाकांत गुप्ता का अपहरण करने का आरोप था। जिसका उत्तर प्रदेश पुलिस ने जगनेर इलाके में एनकाउंटर कर दिया था।
मुकेश ठाकुर एनकाउंटर मामला:यूपी पुलिस ने नहीं सौंपा शव,पत्नी और 6 महीने की बेटी को दिनभर थाने में बैठाकर वापस भेजा,धौलपुर में बाजार बंद की चेतावनी,पुलिस जाब्ता तैनात
अपराध का अंत बुरा, पढ़िए ठाकुर का कैसे हुआ एनकाउंटर:दहशत फैलाने के लिए डकैत जगन के भांजे का किया था मर्डर, 40 की उम्र में मारा गया, 8 माह की बेटी, वृद्ध पिता और पत्नी बेसहारा
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp